ATM Guard Murder Case : गार्ड की हत्या के विरोध में परिवार वालों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बैंक प्रशासन ने किया मुआवजे की घोषणा

एटीएम के भीतर सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में गार्ड के परिवार वालों ने सरवाल इलाके में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। परिवार वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक की पत्नी को रोजगार देने की मांग कर रहे थे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:55 PM (IST)
ATM Guard Murder Case : गार्ड की हत्या के विरोध में परिवार वालों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बैंक प्रशासन ने किया मुआवजे की घोषणा
एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में गार्ड के परिवार वालों ने सरवाल इलाके में प्रदर्शन किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता : वीरवार देर रात को शहर के नानक नगर इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक के एटीएम के भीतर सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में गार्ड के परिवार वालों ने सरवाल इलाके में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। परिवार वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक की पत्नी को रोजगार देने की मांग कर रहे थे। व्यस्त सरवाल चौक में करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन में परिवार के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए। जम्मू कश्मीर बैक के अतिरिक्त महाप्रबंधक सुमीत, एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल और अतिरिक्त जिला आयुक्त घनशाम ने मौके पर पहुंच कर परिवार को मदद का लिखित में आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त किया।

बैंक प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ गार्ड की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, जिस कंपनी ने गार्ड राजू शर्मा को एटीएम में तैनात किया था, उसने एक लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है। एसएसपी ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की बात कही और अतिरिक्त जिला आयुक्त घनशाम कुमार ने प्रशासन की ओर से 50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा।

प्रदर्शन में शामिल गार्ड राजू शर्मा के जीजा सुखदेव शर्मा ने बताया कि राजू दो छोटे बच्चों का पिता था। उसकी मौत से परिवार में कमाने वाला कोई भी नहीं बचा है। सबको अब राजू के परिवार की चिंता सता रही है। परिवार की मांग है कि राजू के पत्नी अर्चना शर्मा को जम्मू कश्मीर बैंक में नौकरी दी जाए ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सके। राजू की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है, इसलिए बैंक को उसे मुआवजा भी देना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे लोग जम्मू कश्मीर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी