सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, विजयपुर : सेना की तर्ज पर वन रैंक वन पेंशन समेत अन्य मांगों को पूरा करने की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 02:48 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:48 AM (IST)
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, विजयपुर : सेना की तर्ज पर वन रैंक वन पेंशन समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने नान गजटेड पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर फोरम के बैनर तले मंगलवार को कस्बा विजयपुर में प्रदर्शन किया। फोरम के चेयरमैन अजीत ¨सह के नेतृत्व में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी कस्बे के बीडीओ ब्लॉक के मैदान में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पूर्व राज्य सरकारों द्वारा कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार करने पर भी कर्मियों ने रोष जताया।

इस मौके पर फोरम के चेयरमैन अजीत ¨सह ने कहा कि उनके वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए वर्ष 2014 में कोर्ट ने तत्कालीन सरकार को निर्देश दिए थे, जिन्हें अभी तक नहीं माना गया। आतंकवाद प्रभावित जेएंडके में पुलिस कर्मी भी सैन्य कर्मियों की तरह ही अपना काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सेना की तर्ज पर लाभ नहीं मिल रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के मेडिकल एलाउंस को तीन सौ रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने, सेना व अर्धसैनिक बलों की तरह पुलिस कर्मियों को भी कैशलेस हेल्थ केयर पॉलिसी देने, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के निधन पर परिवार को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने, पुलिस भर्ती में सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों को आरक्षण देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी