CCBL Jammu Election: सिटीजन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मियां, पहली दिसंबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए खाद्य आर्पूति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जावेद इकबाल को चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है और जम्मू के जिला पंचायत अधिकारी अंशुमली शर्मा को सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 01:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 01:30 PM (IST)
CCBL Jammu Election: सिटीजन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मियां, पहली दिसंबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग ने 25 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर 25 दिसंबर मतदान का दिन तय किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। सिटीजन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बैंक के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने मतदाताओं से संपर्क साधकर उन्हें अपने हक में करना शुरू कर दिया है। अभी तक कुछ उम्मीदवार सामने आए है जिनमें से कुछ पहले भी बोर्ड में रह चुके हैं और कुछ पहली बार इस चुनाव में उतर रहे हैं। बैंक की नई टीम के चुनाव करवाने काे लेकर सात अक्टूबर को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज शफकत इकबाल ने अधिसूचना जारी की थी और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर को 25 दिसंबर को यह चुनाव करवाने का निर्देश दिया। इसका पालन करते हुए डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग ने 25 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए 25 दिसंबर को मतदान का दिन तय किया।

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए खाद्य आर्पूति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जावेद इकबाल को चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है और जम्मू के जिला पंचायत अधिकारी अंशुमली शर्मा को सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार पहली दिसंबर से छह दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नेहरू मार्केट, वेयर हाउस स्थित खाद्य आर्पूति निदेशालय में जाकर डॉ. जावेद इकबाल के पास सुबह 11 बजे से तीन बजे के बीच अपना नामांकन पत्र दायर करना होगा। सात दिसंबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और नौ दिसंबर दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार 25 दिसंबर की सुबह आठ से नौ बजे के बीच परेड ग्राउंड में बैंक की जनरल बॉडी मीटिंग होगी और जरूरत पड़ने पर इसी दिन सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े चार बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

45 हजार शेयर होल्डर्स करेंगे फैसला

बैंक के इस समय करीब 45 हजार शेयर होल्डर्स है जो इस मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। बैंक के नौ डायरेक्टरों के लिए यह चुनाव होता है और चयनित नौ डायरेक्टर्स अपना नेता चुनते है जो बैंक का चेयरमैन बनता है। पूर्व में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का अंतिम चुनाव 2017 में हुआ था और तीन साल के बाद अगस्त 2020 में सरकार ने प्रबंधन अपने हाथ में लिया था। सरकार की ओर से जम्मू के पूर्व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ. अरूण मन्हास को बैंक का प्रबंधक नियुक्त किया गया था। पिछले एक साल से अरूण मन्हास बैंक प्रबंधन संभाल रहे थे।

chat bot
आपका साथी