घास चर रही भैंसों पर गिरा बिजली का तार, छह की मौत

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के बाहरी इलाके घरोटा के बेहड़ा मोड़ बरन में टूटकर नी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:43 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:43 AM (IST)
घास चर रही भैंसों पर गिरा बिजली का तार, छह की मौत
घास चर रही भैंसों पर गिरा बिजली का तार, छह की मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के बाहरी इलाके घरोटा के बेहड़ा मोड़ बरन में टूटकर नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वहां घास चर रही गुज्जरों की छह भैंसों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को घरोटा के बरन में काली गुज्जर और गफूर अहमद अपने मवेशियों को चराने के लिए बेहड़ा मोड़ लाए थे। इसी बीच वहां ऊपर से गुजर रहा बिजली की 33 केवी लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। जैसे ही तार गिरा तो वहां घास चर रही भैंसों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में करंट लगने से काली गुज्जर की पांच, जबकि गफूर अहमद की एक भैंस की मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूखे डंडों से तार को एक तरफ कर अन्य भैंसों को वहां से सुरक्षित निकाला। उधर, इस हादसे की सूचना मिलते घरोटा पुलिस स्टेशन से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बिजली विभाग से सप्लाई बंद करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी