Jammu: रिहाड़ी इलाके में शार्ट सर्किट से बिजली के उपकरण जले

हर के रिहाड़ी इलाके में शार्ट सर्किट की वजह से सड़क किनारे खंभे पर लगे बिजली के उपकरण (मीटर बाक्स और तार) जल गए। खंभे से निकल रही आग की लपटें लोगों के घरों तक पहुंच रही थी।

By Edited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:26 PM (IST)
Jammu: रिहाड़ी इलाके में शार्ट सर्किट से बिजली के उपकरण जले
आग में बिजली के उपकरण जलने से कुछ देर के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के रिहाड़ी इलाके में शार्ट सर्किट की वजह से सड़क किनारे खंभे पर लगे बिजली के उपकरण (मीटर, बाक्स और तार) जल गए। खंभे से निकल रही आग की लपटें लोगों के घरों तक पहुंच रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर एंड इमरजेंसी सर्विस को आग लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोग भी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने खंभे पर लगी आग पर पानी फेंक कर उसे बुझाने की कोशिश की। आग में बिजली के उपकरण जलने से कुछ देर के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पीडीडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से खंभे पर लगा बिजली का सामान जला है। आग लगने की यह घटना रविवार दोपहर को शहर के वार्ड नंबर 25 रिहाड़ी इलाके की है। इलाके में सड़क किनारे एक घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में से अचानक आग की ¨चगारियां निकलने लगी। देखते ही देखते ¨चगारियों आग की लपटों में बदल गई। आग से खंभे में लगे बिजली के उपकरण धू-धू कर जलने लगे। मीटर, बाक्स के अलावा आग जैसे ही बिजली की तार के संपर्क में आई तो आग तेजी से फैलने लगी। आग की लपटे खंभे के साथ लगते घर तक पहुंच रही थी, जिसके चलते स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जूट गए। एक दमकल वाहन आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। जिसने आग पर काबू पाया। स्थानीय रितेश गुप्ता के अनुसार गर्मियों का मौसम शुरू होते ही अकसर खंभे पर लगे बिजली के उपकरण जलना शुरू हो जाते है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी