Election of Chamber of Commerce and Industry Jammu: कल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के 20 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला

चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के रविवार को महिला काॅलेज गांधीनगर में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव के लिए काॅलेज के 11 कमरों में 11 बूथ स्थापित किए गए है और प्रत्येक में 200-200 मतदाता मतदान करेंगे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:32 PM (IST)
Election of Chamber of Commerce and Industry Jammu: कल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के 20 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला
चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के रविवार को महिला काॅलेज गांधीनगर में चुनाव

जम्मू , जागरण संवाददाता । चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के रविवार को महिला काॅलेज गांधीनगर में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव के लिए काॅलेज के 11 कमरों में 11 बूथ स्थापित किए गए है और प्रत्येक में 200-200 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव के लिए कुल 2209 मतदाता योग्य करार दिए गए हैं। चुनाव के दिन ही मतगणना को संपन्न करके नतीजे घोषित किए जाएंगे और ऐसी पूरी उम्मीद है कि देर शाम को चैंबर की नई टीम के छह पदाधिकारियों के नाम घोषित हो जाएंगे।

कालेज परिसर में चुनाव प्रक्रिया से पहले सुबह 9.30 से 10.30 तक चैंबर की जनरल काउंसिल की बैठक होगी। इसमें पूर्व पदाधिकारियों सहित अ न्य सदस्य शामिल होंगे। कोविड 19 को देखते हुए बैठक के लिए करीब 200 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जबकि अन्य सदस्य जूम लिंक से इस बैठक से जुड़कर कार्यान्वयन को देख सकेंगे। सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी और अंत में नतीजे घोषित किए जाएंगे। कालेज के सभागार में होने वाली मतगणना में पारदर्शिता के लिए वहां प्रत्याशियों के साथ उनके द्वारा मनोनीत एक अन्य व्यक्ति मौजूद रह सकता है। इसके अलावा अन्य लोगों के लिए कालेज परिसर में स्क्रीन लगाकर मतगणना के रुझानों को दर्शाया जाएगा। चुनाव के लिए रिसीवर सुरेश कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव में पारदर्शिता के लिए सभी उचित इंतजाम किए गए हैं। चुनाव में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशियों और अन्य सदस्यों को सूचित किया गया है। चुनाव के दिन मास्क पहनना अनिवार्य है।

प्रधान :-

निवर्तमान प्रधान राकेश गुप्ता पूर्व प्रधान वाईवी शर्मा पूर्व महासचिव अरूण गुप्ता

वरिष्ठ उप-प्रधान :-

सुरेंद्र महाजन अनिल गुप्ता
chat bot
आपका साथी