Traffic Police Jammu: बुजुर्ग चालक अपने वाहन पर E शब्द लिखवाएं, ड्राइविंग में सहूलियत पाएं

वाहन पर ई शब्द लिखवाने से बुजुर्ग चालक को बहुत लाभ होगा। बुजुर्ग के वाहन के आगे पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों को पता चलेगा कि कोई बुजुर्ग वाहन चला रहा है। इससे बुजुर्ग के वाहन के आसपास बिना बजह हार्न नहीं बजाएंगे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:51 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:51 AM (IST)
Traffic Police Jammu: बुजुर्ग चालक अपने वाहन पर E शब्द लिखवाएं, ड्राइविंग में सहूलियत पाएं
वाहन से वरिष्ठ नागरिकों से लाउड स्पीकर में ई शब्द लिखने को कह रहे हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर की सड़कों पर वाहन चलाने वाले बुजुर्ग चालकों के लिए एक अहम खबर है। ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने वाहन चलाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अपने वाहन के आगे और पीछे अंग्रेजी में ‘ई शब्द’ यानि एल्डर लिखने की अपील की है। इससे सड़क पर वाहन चला रहे वरिष्ठ नागरिक को अन्य वाहन चालक तरजीह देंगे। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी इन दिनों अपने वाहन से वरिष्ठ नागरिकों से लाउड स्पीकर में ई शब्द लिखने को कह रहे हैं।

शहर के तालाब तिल्लो इलाके के डिस्ट्रक्ट ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीटीआइ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वह बुजुर्ग वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि वाहन पर ई शब्द लिखवाने से बुजुर्ग चालक को बहुत लाभ होगा। बुजुर्ग के वाहन के आगे पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों को पता चलेगा कि कोई बुजुर्ग वाहन चला रहा है। इससे बुजुर्ग के वाहन के आसपास बिना बजह हार्न नहीं बजाएंगे। कोई भी ई शब्द लिखे वाहन को कोई चालक कट नहीं मारेगा। बुजुर्ग के वाहन को अन्य चालक सड़क पर पहले चलने की तरजीह देते हुए आराम से साइड दे देंगे। राकेश कुमार का कहना है कि जम्मू शहर में साठ वर्ष से अधिक आयु के बहुत ही कम व्यक्ति वाहन चलाते हैं। बुजुर्ग वाहन चालकों की सहूलियत को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस जागरूक कर रही है।

बुजुर्गों को सम्मान देने का प्रयास कर रही ट्रैफिक पुलिस

एसएसपी ट्रैफिक डाक्टर कौशल शर्मा का कहना है कि पुलिस ने इस मुहिम के जरिए लोगों को यह संदेश दिया है कि बुजुर्गों को बोझ समझने की बजाए उन्हें तरजीह दी जाए। वाहन पर ई शब्द लिखे होने से नाकों पर तैनात होने वाले ट्रैफिक कर्मी भी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त वाहन को जाम से निकाल कर सड़क पर पहले चलने के लिए रास्ता बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी