जम्मू में अवैध खनन मामले में आठ वाहन जब्त

जागरण संवाददाता जम्मू कानाचक्क पुलिस ने अवैध खनन में लगे सात डंपरों व एक टिप्पर को पकड़ उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:09 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:09 AM (IST)
जम्मू में अवैध खनन मामले में आठ वाहन जब्त
जम्मू में अवैध खनन मामले में आठ वाहन जब्त

जागरण संवाददाता, जम्मू: कानाचक्क पुलिस ने अवैध खनन में लगे सात डंपरों व एक टिप्पर को पकड़ उन्हें माइनिग एडं जियोलॉजी विभाग के हवाले कर दिया। वही विभाग ने इन सातों गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उनके मालिकों से 70,400 रुपये जुर्माना बसूल किया है।

कानाचक्क एसएचओ रवि सिह परिहार ने अखनूर मार्ग एक नंबर सुआ के पास नाका लगा वहां से गुजर रहे सात डंपर व एक टिप्पर को पकड़ा जिनमें रेत व बजरी लदी हुई थी। इन गाड़ियों में अवैध खनन कर रेत व बजरी लादी गई जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इसके बाद जियोलॉजी एंड माइनिग विभाग को सूचित किया और आगे की कार्रवाई विभाग ने की। पुलिस ने इस अभियान को एसपी रूरल सूरम सिंह के दिशानिर्देश व एसडीपीओ दोमाना कौशीन कौल के नेतृत्व में चलाया।

chat bot
आपका साथी