CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत और 671 नए संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के मामले कम आए। पिछले 24 घंटों में 671 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब जम्मू-कश्मीर में 310688 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अभी तक 4234 मरीजों की मौत हो चुकी।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:50 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत और 671 नए संक्रमित
पिछले 24 घंटों में 671 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के मामले कम आए। पिछले 24 घंटों में 671 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब जम्मू-कश्मीर में 3,10,688 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अभी तक 4234 मरीजों की मौत हो चुकी है। यही नहीं 1171 और मरीज स्वस्थ होने से अभी तक कुल 2,96,360 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार कुल 671 मामलों में से 226 जम्मू संभाग और 445 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू में 53, ऊधमपुर में 11, राजौरी में 24, डोडा 46, कठुआ में 12 मरीज शामिल हैं। वहीं कश्मीर में श्रीनगर में 133, बारामुला में 66, बडगाम में 60, पुलवामा में 34, कुपवाड़ा में 42 मामले शामिल हैं। शुक्रवार को आठ और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें दो की मौत जीएमसी डोडा, एक की जीएमसी राजौरी, एक की अमनदीप अस्पताल पठानकोट, दो की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की जिला अस्पताल गांदरबल और एक की जिला अस्पताल कुलगाम में मौत हुई।

शुक्रवार को मरने वालों में चार जम्मू संभाग और चार कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। इनमें एक जम्मू जिले का रहने वाला था जबकि एक पुंछ जिले, दो डोडा, एक कुपवाड़ा, एक गांदरबल और दो कुलगाम के रहने वाले थे। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1119 मरीजों की मौत हुई है जबकि श्रीनगर जिले में 815 मरीजों की मौत हुई है। वहीं शुक्रवार को किसी भी मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में 22 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है जिनमें से पांच की माैत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी