दत्ता फाइनेंस का निदेशक पांच दिन की रिमांड पर

जागरण संवाददाता जम्मू निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हुए दत्ता फाइनेंस कंपनी के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST)
दत्ता फाइनेंस का निदेशक पांच दिन की रिमांड पर
दत्ता फाइनेंस का निदेशक पांच दिन की रिमांड पर

जागरण संवाददाता, जम्मू: निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हुए दत्ता फाइनेंस कंपनी के निदेशक गुरदीप सिंह निवासी छन्नी हिम्मत को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित गुरदीप सिंह को क्राइम ब्रांच ने मोहाली, चंडीगढ़ से बुधवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित आठ वर्ष से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध गांधी नगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी, साजिश रचने, दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हैं, जिसकी जांच बाद में क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। गुरदीप सिंह पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने मनी लांड्रिग का मामला दर्ज होना का क्राइम ब्रांच दावा कर रही है।

प्राथमिक जांच में गुरदीप सिंह ने क्राइम ब्रांच को बताया कि निवेशकों के पैसे लेकर वह अमेरिका और आस्ट्रेलिया चला गया था। वहां उसने व्यापार में करोड़ों रुपये निवेश किया है। विदेश में अभी उसकी कुछ संपत्तियां हैं, जो उसने निवेशकों के रुपयों से खरीदी है। धोखाधड़ी के अलावा आरोपित पर छन्नी हिम्मत पुलिस थाने में हत्या के प्रयास और रामबन के बटोत में हत्या का मामला दर्ज है। शुक्रवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। गुरदीप से पूछताछ करने और सुबूत जुटाने का हवाला देने पर उसे पांच दिन की रिमांड पर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी