Kashmir Crime News: हवालात से भागा नशा काराेबारी गिरफ्तार, जनसुरक्षा अधिनियम के तहत गया जेल

बांडीपोरा में एक कुख्यात नशा कारोबारी सुंबल पुलिस स्टेशन की हवालात से फरार हो गया। पुलिस प्रशासन ने इसक कड़ा नोटिस लेते हुए वीरवार को संबंधित थाना प्रभारी सज्जाद अहमद और हैड कांस्टेबल अब्दुल हमीद को हटाकर जिला पुलिस लाइन बांडीपोरा में रिपोर्ट करने को कहा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:10 PM (IST)
Kashmir Crime News: हवालात से भागा नशा काराेबारी गिरफ्तार, जनसुरक्षा अधिनियम के तहत गया जेल
उसे अब जन सुरक्षा अधिनियम केे तहत बंदी बनाया गया है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। बांडीपोरा में एक कुख्यात नशा कारोबारी सुंबल पुलिस स्टेशन की हवालात से फरार हो गया। पुलिस प्रशासन ने इसक कड़ा नोटिस लेते हुए वीरवार को संबंधित थाना प्रभारी सज्जाद अहमद और हैड कांस्टेबल अब्दुल हमीद को हटाकर जिला पुलिस लाइन बांडीपोरा में रिपोर्ट करने को कहा है। इस बीच, हवालात से भागे नशा कारोबारी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर उसे जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर मोहम्मद सलीम काे अगलेे आदेश तक सुंबल का थाना प्रभारी बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शिलवत गांव से एक कुख्यात नशा कारोबारी मोहम्मद युनिस मल्ला को पकड़ा था। उसे सुंबल पुलिस स्टेशन की हवालात में रख गया था, लेकिन वह बीती शाम मौका मतलते ही वहां से फरार हो गया। अलबत्ता, आज उसे एसडीपीआे सुंबल सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने शादीपोरा इलाके में दोबारा पकड़ लिया।

डीआइजी उत्तरी कश्मीर रेंज सुजीत कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही अक्षम्य है। हवालात से भागने वाला नशा कारोबारी बहुत कुख्यात है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले लंबित हैं। जिला एसएसपी बांडीपोरा माेहम्मद जाहिद ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उसे जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने की सबंधित प्रशासन को सिफारिश की है। उसे अब जन सुरक्षा अधिनियम केे तहत बंदी बनाया गया है। 

chat bot
आपका साथी