50 मिनीबसों के स्टीरियो निकालकर तोड़े

50 मिनीबसों के स्टीरियो निकालकर तोड़े

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:10 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:10 AM (IST)
50 मिनीबसों के स्टीरियो निकालकर तोड़े
50 मिनीबसों के स्टीरियो निकालकर तोड़े

जागरण संवाददाता, जम्मू : स्टीरियो लगे कानफोड़ू आवाज वाली म्यूजिक सिस्टम लगाने वाली मिनीबसें शनिवार को भी ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर रहीं। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पचास से अधिक मिनीबसों से स्टीरियो निकाले और उन्हें तोड़ दिया।

ट्रैफिक पुलिस ने डोगरा चौक के पास शनिवार सुबह ही नाका लगाकर मिनीबसों की जांच शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मिनीबसों से ढूंढकर म्यूजिक सिस्टम निकाले और उन्हें मौके पर ही तोड़ डाला। इस दौरान कुछ मिनीबस चालकों ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सूनी। चालकों का कहना था कि पुलिस उनके स्टीरियो को जब्त कर सकती है और कोर्ट इसका फैसला करेगा कि उनके म्यूजिक सिस्टम उन्हें वापस देने हैं या उन्हें तोड़ा जाना है। वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का कहना था कि लोगों की शिकायतें मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि मिनीबस चालक तेज आवाज में गाने लगाकर गाड़ियों को चलाते हैं। इस कारण अंदर बैठे लोगों को परेशानी तो होती ही है, यह हादसों का कारण भी बन रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान कुछ गाड़ियों से ऐसे म्यूजिक सिस्टम भी निकाले जिन्हें मिनीबसों के अंदर विशेष बक्से बनाकर छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस की नजर से उसे बचाया जा सके। ट्रैफिक पुलिस इस कार्रवाई के चलते डोगरा चौक-प्रेस क्लब स्टाप तक मिनीबसों की लाइनें भी लग गई। एसएसपी ट्रैफिक जोगिद्र सिंह का कहना है कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। यात्री वाहनों में स्टीरियो लगाकर चलने की अनुमति नहीं है। चालकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी