Coronavirus Vaccine in Srinagar: डॉ फारूक ने अपनी पत्नी संग लगवाया कोरोना से बचाव के लिए टीका

Coronavirus Vaccine in Srinagar 85 वर्षीय डॉ फारूक अब्दुल्ला इस समय श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। वह जम्मू-कश्मीर के पहले वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में भाग लिया है। किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:26 PM (IST)
Coronavirus Vaccine in Srinagar: डॉ फारूक ने अपनी पत्नी संग लगवाया कोरोना से बचाव के लिए टीका
अगर वे टीका लगवा सकते हैं तो आप को भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में एक दिन पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने भी टीका लगवाया। डॉ अब्दुल्ला अपनी पत्नी मौली अब्दुल्ला के साथ शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पहुंचे और उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर सभी को यह संदेश दिया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी आगे आकर अपनी बारी पर टीकाकरण अभियान में भाग लें। 

85 वर्षीय डॉ फारूक अब्दुल्ला इस समय श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। वह जम्मू-कश्मीर के पहले वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में भाग लिया है। एक दिन पहले शुरू हुए वरिष्ठ नागरिकों के अभियान में अभी तक डेढ़ हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपप्रधान उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर डॉक्टरों, नर्सरों और स्किम्स के दूसरे स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके 85 वर्षीय पिता और मां ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी हैं। बावजूद इसके अगर वे टीका लगवा सकते हैं तो आप को भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य भागों की तरह ही 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स और अब तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अभी तक जम्मू-कश्मीर में तीन लाख 81 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये अभियान जारी है। इस समय जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण के लिए 363 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जो आने वाले दिनों में 2000 से अधिक करने का प्रस्ताव है।

यही नहीं वीरवार से 34 निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इनमें लोगों को एक डोज के लिए 250 रूपये देना होगा।

chat bot
आपका साथी