कुत्तों ने ग्रामीण का कान काटकर किया अलग, मुश्किल से बची जान

संवाद सहयोगी मीरां साहिब क्षेत्र के तूतड़े और गाजियां गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों का अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:00 AM (IST)
कुत्तों ने ग्रामीण का कान काटकर किया अलग, मुश्किल से बची जान
कुत्तों ने ग्रामीण का कान काटकर किया अलग, मुश्किल से बची जान

संवाद सहयोगी मीरां साहिब : क्षेत्र के तूतड़े और गाजियां गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है। दोनों गांवों में पांच लोगों को सड़क पर घूमते कुत्तों ने काट लिया। तूतड़े गांव के रामकुमार पर इन कुत्तों ने हमलाकर उनका कान ही काटकर अलग कर दिया। उसके पूरे शरीर में कुत्तों ने कई जगह काटा है। रामकुमार ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गाजियां के बचनलाल, जीतराम, तरसेम लाल और परी देवी पर भी कुत्तों ने हमला कर उनको जख्मी कर दिया। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत यह है कि इन आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने एक कुत्ते को पत्थर से पीटकर मार डाला। लोगों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को पकड़कर जंगल में कहीं दूर छोड़ने की मांग की है।

पंचायत के सरपंच राजपाल, बलवीर चंद और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से दोनों गांवों में कई आवारा आ गए हैं, जो आए दिन ग्रामीणों को काटते रहते हैं। जिन पांच लोगों को कुत्तों ने काटा है, उनमें रामकुमार भी शामिल है, जो खेत में काम कर रहा था, जब अचानक ही कुत्तों ने उस पर हमला कर गिरा दिया। इस बीच कुत्तों ने उसके पूरे शरीर में कई हिस्सों में काटा। एक कुत्ते ने उसका एक कान इतनी बुरी तरह काटा कि वह नीचे लटक गया। उसकी चीखपुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर रामकुमार को कुत्तों से बचाया। लोगों ने पंचायत के सरपंच राजपाल से मांग की है कि वे इस समस्या का प्रशासन से समाधान करवाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कुत्तों को गांव से नहीं भगाया गया तो वे प्रदर्शन के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी