Jammu Tourism: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे आक्ट्राय पोस्ट, घराना वेटलैंड

डिवीजनल कमिश्नर ने बताया कि उनका दौरा करने का मुख्य उद्देश्य आरएसपुरा में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे स्थलों की जानकारी लेना था। घराना वेटलैंड को पूरी तरह से विकसित करने पर काम चल रहा है। वहां के स्थानीय लोगों से बात की गई है।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:05 AM (IST)
Jammu Tourism: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे आक्ट्राय पोस्ट, घराना वेटलैंड
घराना वेटलैंड व आरएसपुरा के वार्ड नंबर दस में स्थित पुराने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डा. राघव लंगर ने मंगलवार को आरएसपुरा का दौरा कर क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे स्थलों का जायजा लिया। भारत-पाक सीमा पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे आक्ट्राय पोस्ट का जायजा लिया और कहा कि आने वाले दिनों में वाघा बार्डर की तरह यहां भी रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने पर विचार हो रहा है।

उन्होंने घराना वेटलैंड व आरएसपुरा के वार्ड नंबर दस में स्थित पुराने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। आक्ट्राय पोस्ट पर पर्यटन स्थल के चल रहे काम को लेकर सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी बात की। घराना वेटलैंड में वन्य जीव विभाग व स्थानीय राजस्व विभाग से जानकारी ली। घराना के ग्रामीणों से भी वेटलैंड को बनाने को लेकर चर्चा की गई और अपील की कि सरकार का साथ देकर वेटलैंड को जल्द से जल्द बनाने में योगदान दें।

डिवीजनल कमिश्नर ने बताया कि उनका दौरा करने का मुख्य उद्देश्य आरएसपुरा में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे स्थलों की जानकारी लेना था। घराना वेटलैंड को पूरी तरह से विकसित करने पर काम चल रहा है। वहां के स्थानीय लोगों से बात की गई है। उनकी जो जायज मांगे हैं, उनको पूरा करने का प्रयास करते हुए जल्द ही प्रवासी पक्षियों के लिए वेटलैंड को पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है। डिवीजनल कमिश्नर ने बताया कि इसके साथ पुराने रेलवे स्टेशन को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि आरएसपुरा में आने पर्यटकों को काफी कुछ यहां देखने को मिल सके। उन्होंने कहा कि आरएसपुरा में जो भी पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे है, उनके काम को जल्द पूरा किया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम राम लाल शर्मा, वन्य जीव विभाग के अधिकारी डा एमके ¨सह, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने वेटलैट के काम से जताया असंतोष घराना के ग्रामीणों ने डिवीजनल कमिश्नर को साफ किया कि जो भी कार्रवाई गांव में वेटलैंड को लेकर हो रही है, वो सरासर गलत है। गांववासियों ने बताया कि वेटलैंड को लेकर उनकी भूमि की निशानदेही गलत हुई है।

गांववासियों ने मांग की वेटलैंड के तहत आ रही उनकी जमीन के बदले जमीन दी जाए। उन्होंने साफ किया कि वो किसी तरह की भी गलत बात को सहन नहीं करेंगे। डिवीजनल कमिश्नर ने विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी