डिवकॉम ने पीएमजीएसवाई सड़कों की प्रगति का जायजा लिया

जागरण संवाददाता जम्मू डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि वह प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:13 AM (IST)
डिवकॉम ने पीएमजीएसवाई सड़कों की प्रगति का जायजा लिया
डिवकॉम ने पीएमजीएसवाई सड़कों की प्रगति का जायजा लिया

जागरण संवाददाता, जम्मू : डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीन आने वाली सड़कों के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करें। उन्होंने जिला आयुक्तों को इन कार्यों की निगरानी स्वयं करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनवाई जा रही सड़कों के कामकाज की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पीएमजीएसवाई के चीफ इंजीनियर मंजूर हुसैन, डिप्टी डायरेक्टर प्लानिग महक गुप्ता के अलावा डोडा, रामबन व किश्तवाड़ के जिला आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। जिला आयुक्तों ने उनके जिलों में सड़क परियोजनाओं की प्रगति, पूरे हो चुके कामकाज और तथा भविष्य की योजनाओं बारे डिवीजनल कमिश्नर को जानकारी दी। वर्मा ने श्रमिकों, सामान की उपलब्धता बारे भी चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक व मासिक लक्ष्य निर्धारित करें और रोजाना प्रगति की रिपोर्ट सौंपे।

chat bot
आपका साथी