Illegal Mining Issue in Jammu: जिला खनन अधिकारी ने की पूर्व एमएलसी रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत

जिला खनन अधिकारी को पत्रकारवार्ता में सरेआम गोली मारने की धमकी देने वाले पूर्व एमएलसी बिक्रम रंधावा के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर गंभीर आराेप लगाने के मामले में उन्हें अवमानना पार्टी को जबाव देने का नोटिस तो मिल चुका है

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:53 PM (IST)
Illegal Mining Issue in Jammu: जिला खनन अधिकारी ने की पूर्व एमएलसी रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत
एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जिला खनन अधिकारी को पत्रकारवार्ता में सरेआम गोली मारने की धमकी देने वाले पूर्व एमएलसी बिक्रम रंधावा के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर गंभीर आराेप लगाने के मामले में उन्हें अवमानना और पार्टी को जबाव देने का नोटिस तो मिल ही चुका है, अब उनके खिलाफ जिला खनन अधिकारी ने भी मामला दर्ज करने की मांग एसएसपी जम्मू से की है।

जिला खनन अधिकारी अंकुर सचदेवा खुद को बिक्रम रंधावा से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी जम्मू को एक शिकायत पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह खनन माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और  रंधावा इससे पहले भी फोन पर उन्हें धमका चुके हैं। खनन अधिकारी का कहना है कि रंधावा ने भरी पत्रकारवार्ता में मेरे परिवार, मेरे माता-पिता और यहां तक कि मेरी बेटी के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने सबके सामने आत्महत्या करने और उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी। खनन अधिकारी ने एसएसपी से गुहार लगाई कि उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें पीएसओ दिया जाए और एमएलसी रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। वहीं शिकायत मिलने के बाद अभी तक पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस शिकायत को कोर्ट में भेजा जाएगा और कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।  

chat bot
आपका साथी