जिला आयुक्त जिले में जल स्त्रोतों को बचाएं : डिवकॉम

जागरण संवाददाता जम्मू डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने सभी जिला आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:19 AM (IST)
जिला आयुक्त जिले में जल स्त्रोतों को बचाएं : डिवकॉम
जिला आयुक्त जिले में जल स्त्रोतों को बचाएं : डिवकॉम

जागरण संवाददाता, जम्मू : डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने सभी जिला आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह पंचायतों, गांवों में सभी जल स्त्रोतों को बचाएं। उन्हें विकसित करें।

वह वीरवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी जिला आयुक्तों से उनके जिलों में जल स्त्रोतों के संरक्षण की जानकारी भी ली। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव बीएम शर्मा, एसीआर विजय शर्मा के अलावा हार्टीकल्चर व अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला आयुक्तों ने पहले से चिन्हित किए गए जलस्त्रोतों के बारे में बैठक में जानकारी दी। गांवों में तालाबों व अन्य जल स्त्रोतों को विकसित करने पर भी चर्चा हुई। डिवकॉम ने सभी नए, पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी खाली जमीन पर बाग विकसित करने को भी कहा। इसी बीच उन्होंने जिला आयुक्तों से डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने बारे भी चर्चा की। उन्होंने साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर जमा करवाने के निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी