Jammu Kashmir: एसडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ने कोविड अस्पताल का दौरा किया

डायरेक्टर जनरल पुलिस कमांडेंट जनरल होम गार्ड सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ वीके सिंह ने वीरवार को जम्मू के भगवती नगर स्थित डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का दौरा किया।अस्पताल में कोविड डयूटी के लिए तैनात एसडीआरएफ के बीस जवानों के साथ मुलाकात की और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सराहना की।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:25 PM (IST)
Jammu Kashmir: एसडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ने कोविड अस्पताल का दौरा किया
डायरेक्टर जनरल ने पदोन्नत हुए सभी को बधाई दी और उसने पूरी इमानदारी के साथ काम करने को कहा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । डायरेक्टर जनरल पुलिस, कमांडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ वीके सिंह ने वीरवार को जम्मू के भगवती नगर स्थित डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का दौरा किया।

उनके साथ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. नरेंद्र सिंह भूटेयाल, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. मनोज भगत, डा. संजय भट तथा एसडीआरएफ दूसरी बटालियन की कमांडेंट निशा नथेयाल भी थीं। डायरेक्टर जनरल ने अस्पताल में कोविड डयूटी के लिए तैनात एसडीआरएफ के बीस जवानों के साथ मुलाकात की और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सराहना की।

डायरेक्टर जनरल ने सभी को प्रशस्ति पत्र और दो-दो हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की 

उनका हौंसला बढ़ाने के लिए डायरेक्टर जनरल ने सभी को प्रशस्ति पत्र और दो-दो हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने एसडीआरएफ की दूसरी बटालियन में पदोन्नत हुए 40 जवानों और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टरों को स्टार भी लगाए।

डायरेक्टर जनरल ने पदोन्नत हुए सभी को बधाई दी

इनमें पंद्रह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरेां को सब इंस्पेक्टर, तीन को हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 22 को हेड कांस्टेबल बनाया गया। डायरेक्टर जनरल ने पदोन्नत हुए सभी को बधाई दी और उसने पूरी इमानदारी के साथ काम करने को कहा। 

डा. सैयद अंद्राबी बने बारामुला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में मामूली फेरबदल हुआ है। इंचार्ज डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट जच्चा बच्चा अस्पताल अनतंनाग डा. सैयद मीर जी अंद्राबी को बारामुला को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं वर्तमान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. दीबा खान को अगली नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर में रिपोर्ट करने को कहा गया हिै। वहीं डा. मुहम्मद शफी मलिक काे जच्चा-बच्चा अस्पताल अनतंनाग के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कार्यभार देखने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी