बिजली विभाग के डिजिटल लेन-देन में 278 फीसद हुई वृद्धि

जम्मू कश्मीर का बिजली विभाग डिजिटल लेन-देन में पिछले तीन वर्ष में 27

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:22 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:22 AM (IST)
बिजली विभाग के डिजिटल लेन-देन में 278 फीसद हुई वृद्धि
बिजली विभाग के डिजिटल लेन-देन में 278 फीसद हुई वृद्धि

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर का बिजली विभाग डिजिटल लेन-देन में पिछले तीन वर्ष में 278 फीसद वृद्धि के साथ देश में तीसरे स्थान पर आ गया है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने श्रीनगर के बेमिना इलाके में स्थित बिजली विभाग के डाटा सेंटर में आइटी एवं संचार सेवाओं की रविवार को समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विभाग, जिस तरह कागज रहित बिलिग की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें बिजली विभाग ने अहम मुकाम हासिल किया है। कंसल ने कहा कि बिजली विभाग में डिजिटल लेन-देन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष की पहली तिमाही में 278.77 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। सिर्फ जुलाई 2021 में ही कुल 3.08 लाख डिजिटल लेन-देन दर्ज किया गया। उपभोक्ताओं से डिजिटल मोड के माध्यम से 35.04 करोड़ रुपये एकत्र किए गए। बैठक में जम्मू कश्मीर पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन में सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिनमें चल रही विभिन्न परियोजनाओं में स्थिति और प्रगति, स्मार्ट मीटरिग की स्थापना, फीडर मीटरिग, बिलिग और कस्टमर केयर आदि शामिल रहे। कंसल ने उपभोक्ताओं से ई-बिल को अपनाने की अपील की। उन्होंने पीडीडी के अधिकारियों को लोगों को कागज के बिलों से बाहर निकलने और पूरी तरह से ई-बिल की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा। कंसल ने कहा कि इससे न केवल तेजी से बिलिग प्रक्रिया सुनिश्चित होगी, बल्कि अधिक पारदर्शिता और बेहतर शिकायत समाधान भी सक्षम होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कागज रहित बिलों और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सभी वेबसाइटों और बिलिग प्लेटफार्मों पर एक विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिलिग प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एक एकल खाता बनाने की आवश्यकता है, ताकि जो ग्राहक डिजिटल माध्यमों का उपयोग नहीं करते हैं, वे काउंटर पर बैंक की किसी भी शाखा में अपने मासिक बिलों का भुगतान कर सकें।

chat bot
आपका साथी