आयुष विभाग ने हवन कर मनाई धनवंतरि जयंती

जागरण संवाददाता, कठुआ : भगवान धनवंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में जिला आयुष विभाग द्वारा सोमवार को कार्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 02:00 AM (IST)
आयुष विभाग ने हवन कर मनाई धनवंतरि जयंती
आयुष विभाग ने हवन कर मनाई धनवंतरि जयंती

जागरण संवाददाता, कठुआ : भगवान धनवंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में जिला आयुष विभाग द्वारा सोमवार को कार्यालय परिसर में हवन किया गया। इसके साथ विभाग ने तीसरा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में एडीडीसी शुभ्रा शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। हवन में आयुष विभाग के एडीएमओ डॉ. विक्रम सिंह जम्वाल, डॉ. दीपक शर्मा, राजेश बसोत्रा सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। हवन के बाद कार्यालय परिसर में भगवान धनवंतरि की पूजा की गई। इस मौके पर एडीएमओ डॉ. विक्रम सिंह जम्वाल ने आयुष विभाग की गतिविधियों और इसके देश विदेश में बढ़ते प्रचार पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने फिर आयुर्वेद को अपनाया है। जिसके चलते सरकार ने भी इसे बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। आयुर्वेद बहुत पुरानी पद्धति है। जिसके उपचार और सेवन से मरीज के शरीर पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। अब तो बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी इससे संभव हो रहा है।

chat bot
आपका साथी