Jammu Municipal Corporation: डिप्टी मेयर ने परेड का दौरा कर जाना हाल, दिक्कतों के समाधान का दिया आश्वासन

पूर्णिमा ने गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। बहुत जल्द इने हल करवा लिया जाएगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने डिप्टी मेयर का धन्यवाद किया तथा उम्मीद जताई कि जल्द इन दिक्कतों से उन्हें निजात मिलेगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:58 AM (IST)
Jammu Municipal Corporation: डिप्टी मेयर ने परेड का दौरा कर जाना हाल, दिक्कतों के समाधान का दिया आश्वासन
डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्होंने सभी समस्याओं को नोट कर लिया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने वार्ड नंबर 10 में परेड ग्राउंड के नजदीक पीएचई कार्यालय व आसपास क्षेत्रों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और इनके जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

मार्निंग वर्कर्स एसोसिएशन परेड जम्मू के राजेश कपूर और भाजपा पूर्व मंडल के सचिव सुभाश आनंद के निवेदन पर इलाके में पहुंची डिप्टी मेयर ने क्षेत्र की समस्याओं को देखा और सुना। यहां उन्हें बताया गया कि सार्वजनिक शौचालय की हालत बहुत खराब है। इतना ही नहीं स्नान युनिट के भी मरम्मत की जरूरत है। इस कारण यहां सुबह सैर करने आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां बुजुर्गाें के लिए बैंच भी लगाए जाने चाहिए।

डिप्टी मेयर ने सभी को सुना और स्वयं जायजा लेते हुए उनकी मांगाें व परेशानियों को नोट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द इन समस्याओं को हल करवा दिया जाएगा। उन्होंने यहां ओपन जिम खोलने की मांग को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। पूर्णिमा ने मार्निंग वार्कर्स ऐसासिएशन के सदस्यों के साथ हर प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव भी लिए। डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्होंने सभी समस्याओं को नोट कर लिया है।

पूर्णिमा ने गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। बहुत जल्द इने हल करवा लिया जाएगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने डिप्टी मेयर का धन्यवाद किया तथा उम्मीद जताई कि जल्द इन दिक्कतों से उन्हें निजात मिलेगी।

इस मौके पर प्रधान अनिल गुप्ता, निचू, दर्शन कुमार, जय देव सिंह, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मुन्ना, सुनील कुमार, शाह, काकू, बिल्लू आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी