मीरां साहिब के कई गावों के लिए मिनी बस सेवा शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी मीरां साहिब कस्बे के महेसिया गांव में वीरवार को पंचायत के सरपंच राजपाल क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:05 PM (IST)
मीरां साहिब के कई गावों के लिए मिनी बस सेवा शुरू करने की मांग
मीरां साहिब के कई गावों के लिए मिनी बस सेवा शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के महेसिया गांव में वीरवार को पंचायत के सरपंच राजपाल की अध्यक्षता में पंचायत के सदस्यों की एक बैठक हुई। इसमें सरकार से मांग की गई कि उनकी पंचायत के अधीन आने वाले गांवों में जल्द से जल्द मिनी बस सेवा शुरू की जाए।

बैठक में सरपंच राजपाल ने कहा कि उनकी पंचायत के अधीन आने वाले गांव महेसिया, चक लावल, तूतड़े आदि मुख्य जम्मू आरएसपुरा सड़क से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर बसे हुए हैं। लोगों को जब जम्मू जाना होता है तो सुबह सवेरे इतनी दूरी पैदल चलकर मुख्य सड़क पर पहुंचना पड़ता है, खासकर विद्यार्थी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है हालांकि लोग काफी देर से मिनी बस सेवा शुरू करने की मांग करते रहे हैं मगर अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी अगुआई में पंचायत के एक शिष्टमंडल ने जम्मू स्थित आरटीओ कार्यालय में भी अधिकारियों से मिलकर उनके समक्ष इस समस्या को रखा था और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आज तक कुछ हो नहीं पाया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी पंचायत के अधीन आने वाले गांव के लोगों के लिए मिनी बस सेवा शुरू की जाए ताकि लोगों को आवाजाही करने के लिए किस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मिनी बस सेवा शुरू नहीं होती है तो पंचायत के लोग विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते हैं। इस मौके पर बैठक में पंच बलवीर चंद, सुरेंद्र चौधरी, रमेश कुमार, तरसेम लाल, बोधराज, राकेश कुमार आदि सहित पंचायत के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी