मीरां साहिब में सरकारी राशन डिपो खोलने की मांग

संवाद सहयोगी मीरां साहिब पीपुल सेकुलर फोरम के पदाधिकारियों की वीरवार को कस्बे में ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:10 PM (IST)
मीरां साहिब में सरकारी राशन डिपो खोलने की मांग
मीरां साहिब में सरकारी राशन डिपो खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : पीपुल सेकुलर फोरम के पदाधिकारियों की वीरवार को कस्बे में एक बैठक फोरम के प्रदेश प्रधान कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से मांग की गई कि कस्बे में सरकारी राशन का डिपो जल्द से जल्द खोला जाए। यह उनकी बहुत पुरानी मांग है।

फोरम के प्रधान कुंदन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग रही है कि कस्बे में सरकारी राशन का सरकारी डिपो खुले, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है, इसके चलते लोगों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा हालांकि कस्बे के आसपास सरकारी राशन के निजी डिपो तो है, लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि वह समय पर उन्हें राशन मुहैया नहीं करवाते और उन्हें कई बार मजबूरी में छह किलोमीटर दूर आरएसपुरा स्थित सरकारी राशन के डिपो पर राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। अगर कस्बे में सरकारी डिपो खुल जाता है, तो लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक प्रोफेसर गारुराम भगत ने अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा में कस्बे में सरकारी डिपो को मंजूर भी करवाया था, लेकिन वह आज तक खुल नहीं पाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में फोरम के कार्यकर्ता जम्मू आरएसपुरा मुख्य सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर बैठक में रामदयाल कृष्ण लाल शर्मा सुरेंद्र सिंह अजय कुमार विजय कुमार केवल कृष्ण तरसेम लाल रंजीत सिंह आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी