डिग्री व अकादमिक योग्यता की समानता जांचेगी कमेटी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डिग्रियों और अकादमिक योग्यता की समानता की जांच के लिए सरकार ने स्टैं¨

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:49 PM (IST)
डिग्री व अकादमिक योग्यता की समानता जांचेगी कमेटी
डिग्री व अकादमिक योग्यता की समानता जांचेगी कमेटी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डिग्रियों और अकादमिक योग्यता की समानता की जांच के लिए सरकार ने स्टैं¨डग कमेटी का गठन किया है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव को इसका कन्वीनर बनाया गया है। कन्वीनर के अलावा इसमें सात सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें एआरआइ एवं ट्रे¨नग विभाग, पीडीडी, लोक निर्माण विभाग, सामान्य प्रशासनिक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और पीएचई विभाग के प्रशासनिक सचिवों को इसका सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी विभिन्न विभागों में डिग्रियों और अकादमिक योग्यता के अनुरूप नियमों की बराबरी की जांच करेगी। यूजीसी, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन, मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया आदि के नियमों को मद्देनजर रखकर डिग्रियों और अकादमिक योग्यता की जांच करेगी। भर्ती नियमों को अपडेट करने के लिए अपनी सिफारिशें देगी। स्टैं¨डग कमेटी एक महीने के अंदर अंदर मामलों का निपटारा करेगी।

chat bot
आपका साथी