Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना से मौत का आंकड़ा फिर 50 के पार, 5190 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रविवार को एक बार फिर से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कुल 54 मरीजों की मौत होने से अभी तक मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 2726 हो गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:49 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना से मौत का आंकड़ा फिर 50 के पार, 5190 संक्रमित
रविवार को हुई 54 मौतों में 18 की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रविवार को एक बार फिर से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कुल 54 मरीजों की मौत होने से अभी तक मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 2726 हो गया है। वहीं 5190 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 2,16,932 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 2423 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 1,64,958 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, रविवार को हुई 54 मौतों में 18 की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई है। चार की जीएमसी राजौरी, एक की जीएमसी कठुआ, एक की सीडी अस्पताल जम्मू,, एक की जिला अस्पताल ऊधमपुर, एक की अमृतसर, एक की मिलिट्री अस्पताल सतवारी, एक की नारायणा अस्पताल कटड़ा में मौत हुई। वहीं चार मरीजों को घर से मृत लाया घोषित किया गया। इसी तरह कश्मीर में एक की सीडी अस्पताल श्रीनगर, आठ की स्किम्स सौरा, छह की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, एक की जिला अस्पताल बांडीपोरा, एक की जिला अस्पताल गांदरबल, तीन की सीएचसी कुपवाडा, एक की जीएमसी बारामुला और एक की जीएमसी अनतंनाग में मौत हुई। मरने वालों में अनतंनाग में नियुक्त सीआरपीएफ का जवान भी शामिल था।

रविवार को मरने वाले मरीजों में 32 जम्मू संभाग और 22 कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। कश्मीर में 11 श्रीनगर, एक बारामुला, एक बडगाम, तीन कुपवाड़ा, दो बांडीपोरा, तीन गांदरबल और एक कुलगाम का रहने वाला था जबकि जम्मू संभाग में 19 जम्मू जिले, एक ऊधमपुर, सात राजौरी, दो कठुआ, एक किश्तवाड़, दो पुंछ के रहने वाले थे। अब तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 655 मरीजो की मौत हुई है। श्रीनगर जिले में 613 मरीजों की मौत हुई है।वहीं रविवार को कुल 5190 मरीजों में से जम्मू संभाग में 1770 और कश्मीर संभाग में 3420 लोग संक्रमित हुए।

कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 920, बारामुला में 454, बडगाम में 508, पुलवामा में 158, कुपवाड़ा में 277 और अनतंनाग में 415 मरीज शामिल हैं। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 658 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद ऊधमपुर में 179, राजौरी में 211, कठुआ में 252, सांबा में 138 और रामबन में 70 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच अच्छी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार को 2453 मरीज स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर 1,64,958 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49248 हो गई है।

chat bot
आपका साथी