डीडीसी चुनाव: अखनूर के 66 हजार मतदाता शनिवार चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

गंदोल दोआ पंचायत में सरपंच पद के लिए शनिवार को मतदान होना है जिसके लिए दो उम्मीदवार मैदान में है। इस पंचायत में पहले सुषमा देवी सरपंच थी जो ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल में चुनाव जीत कर बीडीसी चेयरमैन बन गई जिससे सरपंच पद रिक्त हो गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:10 PM (IST)
डीडीसी चुनाव: अखनूर के 66 हजार मतदाता शनिवार चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
यहां की पंच किरण पवन भी बीडीसी चेयरमैन चुनी गई थी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जिला विकास परिषद चुनाव के पहले चरण में शनिवार को जम्मू जिले की अखनूर तहसील में दो सीटों के लिए मतदान होना है। इसके अलावा यहां सरपंच व पंच के एक-एक रिक्त पद के लिए भी मतदान होना है। इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है और गत शाम इस चुनाव के लिए प्रचार भी थम गया। शुक्रवार को उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर प्रचार किया और मतदाताओं को रिझाने का अंतिम प्रयास किया।

अखनूर तहसील में शनिवार को मेरां मांदरिया व अखनूर सीट के लिए जिला विकास परिषद के चुनाव होने है। मेरा मांदरिया में तीस हजार मतदाता है जिनके लिए 70 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। यहां दो उम्मीदवार है।

वहीं अखनूर सीट पर पांच उम्मीदवार खड़े हुए है। इस सीट के लिए 36 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है जिसके लिए 79 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा पंचायत उप-चुनाव में अखनूर की दो पंचायतों में उप-चुनाव होने है।

गंदोल दोआ पंचायत में सरपंच पद के लिए शनिवार को मतदान होना है जिसके लिए दो उम्मीदवार मैदान में है। इस पंचायत में पहले सुषमा देवी सरपंच थी जो ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल में चुनाव जीत कर बीडीसी चेयरमैन बन गई जिससे सरपंच पद रिक्त हो गया। इसी तरह मेरां मांदरिया पंचायत में पंच का पद बीडीसी चुनाव के बाद रिक्त पड़ा है।

यहां की पंच किरण पवन भी बीडीसी चेयरमैन चुनी गई थी। इन चुनावों को लेकर अखनूर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए मतदान के प्रबंध किए गए है।

chat bot
आपका साथी