बराबरी पर रहे वार्षिक दंगल के दोनों बड़े मुकाबले

संवाद सहयोगी, विजयपुर : क्षेत्र के गांव घौ-ब्राह्मणा स्थित जय बाबा लक्ष्मण यति नामक देवस्थान पर वार्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 01:58 AM (IST)
बराबरी पर रहे वार्षिक दंगल के दोनों बड़े मुकाबले
बराबरी पर रहे वार्षिक दंगल के दोनों बड़े मुकाबले

संवाद सहयोगी, विजयपुर : क्षेत्र के गांव घौ-ब्राह्मणा स्थित जय बाबा लक्ष्मण यति नामक देवस्थान पर वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में देशभर के कई नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने जौहर दिखाए। हजारों दर्शकों ने दंगल का लुत्फ उठाया। वे तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। वार्षिक दंगल के लिए मुकाबला डेरा बाबा नानक के पम्मा पहलवान व गुरदासपुर के सुक्खा पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों के बीच कड़ी टक्कर हुई और एक घंटे तक चले कड़े मुकाबले के बाद दंगल कमेटी के निर्देश पर दोनों पहलवानों को दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। अंत में निर्णायक मंडल ने बराबरी पर मुकाबला बिना हार-जीत के समाप्त करवा दिया।

देवस्थानों के सेवादारों चेला देस राज, राम लाल, शाम लाल व दंगल कमेटी की देखरेख में आयोजित दंगल के मौके पर सरपंच रामपाल शर्मा व यशपाल खजूरिया मुख्य अतिथि और थाना प्रभारी रामगढ़ विक्रम सिंह मन्हास विशेष अतिथि थे। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने दंगल कमेटी के साथ मिलकर विधिवत तरीके से दंगल का शुभारंभ कराया व दंगल के खिताब बड़ी माली के लिए मुकाबला शुरू करवाया। दंगल में 80 के करीब मुकाबले हुए और दो लाख से अधिक नकद राशि पहलवानों को इनाम स्वरूप दी गई तथा मालियां और अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए। वहीं, दंगल का दूसरा मुकाबला काका पहलवान आरएसपुरा व बब्बू पंजाब के बीच हुआ जो आधे घंटे तक चला और अंत में निर्णायक मंडल ने बिना हार-जीत के मुकाबला बराबरी पर छुड़वा दिया। मंच का संचालन जानेमाने रंगकर्मी सत सलारवी व अशोक शर्मा ने शानदार ढंग से किया और हर मुकाबले की विस्तृत जानकारी दर्शकों तक पहुंचाई। इस अवसर पर रामगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे और दर्शकों के मनोरंजन के लिए बाजार भी सजा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी