22 गज की पिच में बदलीं शहर की अतिव्यस्त सड़कें

राज्य ब्यूरो, जम्मू : आम तौर पर वाहनों से व्यस्त और दिन में आधे समय जाम से त्रस्त रहने वाली जम्म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST)
22 गज की पिच में बदलीं शहर की अतिव्यस्त सड़कें
22 गज की पिच में बदलीं शहर की अतिव्यस्त सड़कें

राज्य ब्यूरो, जम्मू : आम तौर पर वाहनों से व्यस्त और दिन में आधे समय जाम से त्रस्त रहने वाली जम्मू शहर की सड़कें इन दिनों क्रिकेट के 22 गज की पिच में बदल गई हैं। मोबाइल पर क्रिकेट खेलने वाले युवा खाली पड़ी सड़कों पर दिल खोल कर बल्ले और गेंद से हाथ आजमा रहे हैंऔर हर पल का मजा ले रहे हैं। जम्मू शहर में चार दिन से जारी क‌र्फ्यू के दौरान अधिकांश मोहल्लों में ऐसा ही नजारा है। इक्का-दुक्का जगहों पर प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए तो युवा, बच्चे अपना समय क्रिकेट खेलने में ही बिता रहे हैं। इसका एक कारण इंटरनेट सेवा बंद होना भी है। युवाओं के हाथ मोबाइल के स्थान पर बल्लेबाजी में लगे हुए हैं। लास्ट मोड़ गांधीनगर जहां पर साथ ही में न्यूरो फिजीशयन डॉ. एसके गुप्ता का क्लीनिक और मशहूर कुलचे वाले की दुकान के कारण हर समय गाड़ियों की भीड़ लगी रहती है, वहां पर सोमवार को बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। सुरक्षाबलों ने इस मार्ग को कंटीली तारों से बंद कर दिया था ताकि लोग यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर न जा सकें। इससे बच्चे बेखौफ होकर खेल रहे थे। कुछ दर्शक भी इसका आनंद ले रहे थे। कुछ किलोमीटर दूर रिहाड़ी कॉलोनी, फिर न्यू प्लॉट और जानीपुर जहां पर शुक्रवार को युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया था, वहां पर भी युवक सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे थे। न्यू प्लॉट और जानीपुर ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर सामान्य दिनों में इतनी अधिक गाड़ियों की भीड़ और जाम होता है कि वहां खेलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। वहां पर सड़कों पर नजारा ही बदला हुआ था। युवाओं को क्रिकेट खेलते देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि इन्हीं सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा था। क‌र्फ्यू के बीच युवाओं को खेलते देख पुलिस के जवान भी तनावमुक्त थे।

chat bot
आपका साथी