चोरों ने दिन में ही घर से चुराए नकदी और आभूषण

चोरों ने दिनदहाड़े घर में सेंध लगाकर सोने के आभूषण लाखों की नकदी चुराई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:18 AM (IST)
चोरों ने दिन में ही घर से चुराए नकदी और आभूषण
चोरों ने दिन में ही घर से चुराए नकदी और आभूषण

-मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर घुसे थे अंदर

-क्षेत्र में ही किसी रिश्तेदार के यहां गए है परिवार के लोग संवाद सहयोगी, मीरां साहिब: क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर रात में ही नहीं अब दिन में भी चोरी की वारदातें अंजाम देने लगे हैं। सोमवार को भी चोरों ने इंदिरा नगर बस्ती में स्थित एक मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण और नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया तो परिजन अपनी बस्ती में ही किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तब उनको घर में चोरी होने का पता चला।

पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक चोरों ने घर से सोने की दो चेन, दो सोने के कांटे, एक सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया। इसके अलावा घर में रखे ढाई लाख रुपये भी चुरा लिए। परिजनों ने थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। घर के मालिक मनमोहन शर्मा और उनके साले दिनेश शर्मा ने बताया कि वे गांव में अपने किसी रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। सूना घर पाकर चोरों ने दिन में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 4 बजे जब वे लौटे तो घर के दरवाजे का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में सामान भी अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरी ने करीब 3 बजे के आसपास चोरी की होगी, क्योंकि दो बजे के बाद ही परिजन रिश्तेदारों के घर गए थे। थाना प्रभारी गुरपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों से मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन्होंने फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके से कुछ सुराग जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही वे पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी