Jammu Kashmir : कोट भलवाल जेल के तीन कैदी पाए गए कोरोना संक्रमित, कैदियों मेंं हड़कंप

श्रीनगर से कुछ कैदियों को 6 अगस्त को कोट भलवाल जेल में शिफ्ट किया गया था। इनमें तीन जांच के दौरान संक्रमित पाए गए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:28 PM (IST)
Jammu Kashmir :  कोट भलवाल जेल के तीन कैदी पाए गए कोरोना संक्रमित, कैदियों मेंं हड़कंप
Jammu Kashmir : कोट भलवाल जेल के तीन कैदी पाए गए कोरोना संक्रमित, कैदियों मेंं हड़कंप

जम्मू, जागरण संवाददाता । संभाग की सबसे बड़ी जेल कोट भलवाल के तीन कैदियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जेल में अन्य कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित तीनों कैदियों को उपचार के लिए जेल परिसर में ही बनाए गए विशेष परिसर में रखा गया है। वहीं, जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी किए दिशा निर्देश का और सख्ती से पालन करना शुरू कर दिया है। कैदियों में शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जेल परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है, इसके अलावा स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

श्रीनगर से कुछ कैदियों को 6 अगस्त को कोट भलवाल जेल में शिफ्ट किया गया था। इनमें तीन जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। एक कैदी पत्थरबाजी, दूसरे पूर्व आतंकी है उस पर लोगों को हिंसा के लिए भड़कने का आरोप है जबकि तीसरा कैदी आतंकी गतिविधि में शामिल रहा है। सात अगस्त को श्रीनगर से आए सभी कैदियों की कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट नौ अगस्त सुबह आई और उसमें कश्मीर से आए तीनों कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। एहतियात के तौर पर जेल की जिन बैरकों को इन कैदियों को रखा गया था में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया, ताकि वायरस अन्य कैदियों तक ना फैल पाए। वहीं, कोट भलवाल जेल प्रशासन ने तीन कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी श्रीनगर जेल प्रशासन को दे दी ताकि उनके संपर्क में आए अन्य कैदियों की भी जांच हो पाए। इससे पूर्व कश्मीर संभाग की अनंतनाग जेल में भी कई कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है।

21 कैदी आए थे तीन पाए गए संक्रमित

जेल सुप्रिटेंडेंट दिनेश शर्मा ने बताया कि श्रीनगर से 21 कैदियों को जम्मू लाया गया था। जबकि जांच करवाई गई थी, जिसमें तीन कैदी संक्रमित पाए गए। उन तीनों को विशेष बैरक में रखा गया है। सीएमओ जम्मू की टीम ने भी जेल का दौरा किया था, जो दवा उन्होंने बताई है इन कैदियों को वहीं दी जा रही है। जेल में पूरी एहतियात बरती जा रही है। स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी