चलती कार में आग लगने पर दंपति ने कूद कर बचाई जान

जागरण संवाददाता, जम्मू : सतवारी के जीवन नगर इलाके में सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बर्निंग कार में तब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:51 AM (IST)
चलती कार में आग लगने पर दंपति ने कूद कर बचाई जान
चलती कार में आग लगने पर दंपति ने कूद कर बचाई जान

जागरण संवाददाता, जम्मू : सतवारी के जीवन नगर इलाके में सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बर्निंग कार में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में दंपति सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की कुछ ही मिनट में पूरी कार जल गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सतवारी पुलिस थाने में कार में आग लगने का मामला दर्ज किया गया है। कार में आग लगने पर सड़क पर अफरातफरी मच गई थी। जो वाहन पीछे आ रहे थे वे वहीं रुक गए थे।

आग लगने की यह घटना वीरवार सुबह छह बजे की है। सतवारी के जीवन नगर इलाके में सड़क पर दौड़ रही कार (डीएल12सीबी 1142) में सवार दंपति ने अंदर धुआं निकलते हुए देखा। पहले तो उन्हें लगा कि धुआं बाहर से आ रहा है, लेकिन जब जलने की बदबू आने लगी तो वे सचेत हो गए। अचानक से कार में आग की लपटें निकलने लगी तो वे कार बंद कर बाहर कूद गए। उनके बाहर आते ही कार में लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने की सूचना पाते ही गंग्याल फायर स्टेशन ने एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सतवारी पुलिस के अनुसार कार रियासी के राज कुमार के नाम पर पंजीकृत है। हादसे के बाद कार सवार दंपति मौके से चले गए थे। पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।

chat bot
आपका साथी