Coronavirus Vaccine in Jammu Kashmir: वैक्सीन की कमी के कारण 18 वर्ष की आयु वर्ग में टीकाकरण अभी न के बराबर

विभाग के वित्त आयुक्त अटल ढुल्लू का कहना है कि वैक्सीन के लिए आर्डर किया हुआ है। उम्मीद है कि जल्दी आ जाएगी। इस समय जम्मू-कश्मीर में कोवैक्सीन की डेढ़ लाख डोज आई हुई है। जम्मू और श्रीनगर में ही इस आयु वर्ग में टीकाकरण हो रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:02 PM (IST)
Coronavirus Vaccine in Jammu Kashmir: वैक्सीन की कमी के कारण 18 वर्ष की आयु वर्ग में टीकाकरण अभी न के बराबर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: कुछ दिन की तेजी के बाद अब जम्मू-कश्मीर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगातार प्रभावित हो रहा है। हर दिन किसी ने किसी जिले में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। वहीं 18 से 45 साल के आयु वर्ग में भी लोगों को वैक्साीन नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के उच्चाधिकारी भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि वैक्सीन सभी जिलों में कब शुरू होगी।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम, बारामुला, अनतंनाग और कुलगाम जिलों में टीकाकरण नहीं हो पाया। इन जिलों में वैक्सीन नहीं थी। वहीं कश्मीर के जिन पांच जिलों में टीकाकरण हुआ, वहां पर पर भी वैक्सीन की कमी थी। शोपियां जिले में 342, पुलवामा में 70, कुपवाड़ा में 477, बांडीपोरा में 156 और गांदरबल में 272 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया। हालांकि शोपियां जिले में अभी भी सबसे अधिक 96.94 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है जबकि बांडीपोरा में 95.96 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया।

वहीं जम्मू संभाग में 25,506 लोगों का टीकाकरण हुआ। जम्मू जिले में 9834 लोगों का टीकाकरण हुआ। कुल 27,28,185 लोगों का टीकाकरण हुआ है। अभी तक 61.08 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं चिंताजनक तथ्य यह है कि 18 से 45 साल तक के आयु वर्ग में सभी बीस जिलों में टीकाकरण कब शुरू होगा, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है।

विभाग के वित्त आयुक्त अटल ढुल्लू का कहना है कि वैक्सीन के लिए आर्डर किया हुआ है। उम्मीद है कि जल्दी आ जाएगी। इस समय जम्मू-कश्मीर में कोवैक्सीन की डेढ़ लाख डोज आई हुई है। जम्मू और श्रीनगर में ही इस आयु वर्ग में टीकाकरण हो रहा है।

chat bot
आपका साथी