Coronavirus In Ladakh: लद्दाख में हालात बेहतरी की उम्मीद, लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले

Coronavirus In Ladakh लद्दाख में इस समय संक्रमितों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब है। लेह जिले में मरीजों के ठीक होने का दी 95.79 व कारगिल में यह दर इस समय 94.88 प्रतिशत है। लोगाें के संक्रमित होने की दर एक प्रतिशत से भी नीचे है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:27 PM (IST)
Coronavirus In Ladakh: लद्दाख में हालात बेहतरी की उम्मीद, लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले
लेह जिले में प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामले हालात बेहतरी की उम्मीद जगा रहे हैं। लोगों की ख्वाहिश है कि कोरोना खत्म हो व लेह व कारगिल जिलों में विकास में तेजी आए।

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के चलते लद्दाख में संक्रमण के 17 मामले सामने आए हैं। इनमें से सोलह मामले लेह जिले से व 1 मामला कारगिल जिले से सामना आया है। वहीं 105 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। संक्रमिताें के ठीक होने के मामलों में तेजी के चलते इस समय लद्दाख में 658 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से संक्रमित लेह जिले में व 120 संक्रमित कारगिल जिले मेंं हैं।

लद्दाख में इस समय संक्रमितों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब है। लेह जिले में मरीजों के ठीक होने का दी 95.79 व कारगिल में यह दर इस समय 94.88 प्रतिशत है। वहीं लोगाें के संक्रमित होने की दर एक प्रतिशत से भी नीचे है। इस समय लेह में यह दर 0.80 प्रतिशत व कारगिल में संक्रमित होने की दर सिर्फ 0.15 प्रतिशत है।

वहीं दूसरी ओर लद्दाख में माैताें के मामले में भी कमी आ रही है। एक सप्ताह के अंदर लद्दाख में संक्रमण से सिर्फ 2 मौतें ही हुई हैं। अब तक लद्दाख में कोरोना संक्रमण के कारण 197 मौतें ह़ुई हैं। कारगिल के मुकाबले लेह में अधिक मौतें व संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में लेह जिले में प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी