Coronavirus In Jammu: सांसद जुगल ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिए एक करोड़ रूपये

सांसद जुगल किशोर शर्मा जम्मू में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा उठाए गए मसलों को हल करने की दिशा में कार्रवाई भी की जा रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:52 AM (IST)
Coronavirus In Jammu: सांसद जुगल ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिए एक करोड़ रूपये
एक करोड़ रूपये से संसदीय क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ आक्सीजन कंसनट्रेटर जुटाए जा रहे हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सांसद जुगल किशोर शर्मा ने अपने जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ मुहिम को तेजी देने के लिए अपनी संसदीय क्षेत्र विकास निधि से एक करोड़ रूपये जारी किए हैं।

सांसद ने जम्मू के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिख कर संसदीय क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए एक करोड़ जारी करने को मंजूरी दी। इस एक करोड़ रूपये से संसदीय क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ आक्सीजन कंसनट्रेटर जुटाए जा रहे हैं।

सांसद जुगल किशोर शर्मा जम्मू में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा उठाए गए मसलों को हल करने की दिशा में कार्रवाई भी की जा रही है।

कोरोना के खिलाफ मुहिम तेज करने को जितेन्द्र सिंह ने जम्मू, श्रीनगर भेजे ट्रक : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में कोरोना के खिलाफ मुहिम तेज करने के लिए सामान से लदे दो ट्रक, जम्मू व श्रीनगर शहरों के लिए रवाना किए।डा जितेन्द्र सिंह ने दिल्ली में मंगलवार को अपने आवास से इन ट्रकों को रवाना करते हुए विश्वास दिलाया कि कोरोना के खिलाफ मुहिम तेज करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्हाेंने एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं से आग्रह किया कि वे दलगत राजनीति से उपर उठकर इस समय कोरोना के खिलाफ मुहिम में सहयोग देने के लिए सामने आएं।

इसी बीच जम्मू व श्रीनगर भेजे भेजे दो ट्रकाें में फेस मास्क, सैनीटाइजर, साबुन, दवाईयां व कुछ अन्य सामान है। डा जितेन्द्र सिंह इससे पहले कोरोना की रोकथाम संबंधी साजो सामान से लदे दो ट्रक अपने संसदीय क्षेत्र उधमपुर-डोडा के लिए भेज चुके हैं। डा जितेन्द्र सिंह के संसदीय क्षेत्र में छह जिले आते हैं। उन्होंने कहा कि सह सामग्री जुटाना आसान काम नही है। कुछ जिम्मेवार नागरिकों के सहयोग से यह सामग्री जुटाकर जम्मू कश्मीर के दूर दराज इलाकों में लोगों को कोरोना से बचाने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए जुटाए जा रहे इस सामान को भी स्वयंसेवी व युवा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।

डा जितेन्द्र सिंह लगातार जम्मू व श्रीनगर में सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ लगातार समन्य बनाए हुए हैं। ऐसे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पतालों में मरीजाें को दी जा रही सुविधाओं के साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आक्सीजन सप्लाई में कोई कमी न आए।अस्पताल प्रबंधन से बैठक में कमियों के बारे में जानकारी लेकर उनकी आपूर्ति भी की जा रही है। ऐसे हालात में सोमवार को जम्मू कश्मीर के लिए जर्मनी से भारतीय वायुसेना का बड़ा विमान में सात आक्सीजन प्लांट लेकर श्रीनगर पहुंचा थे।

chat bot
आपका साथी