Coronavirus in Jammu Kashmri: कोरोना से 5 और लोगों की मौत, 1086 नए मामले सामने आए

बुधवार को 372 लोग स्वस्थ हुए। वहीं पांच और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें श्रीनगर जिला में 2 जम्मू में 2 पुंछ में 1 की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2042 पहुंच गई है। अब तक 130304 लोग स्वस्थ हो चुके है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:54 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmri: कोरोना से 5 और लोगों की मौत, 1086 नए मामले सामने आए
कश्मीर संभाग में 1285 और जम्मू संभाग में 757 लोगाें की कोरोना संक्रमण से मौतें हुई हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1086 नए मामले सामने आए। जम्मू कश्मीर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 141736 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ कर 9390 हो गई है।

बुधवार को 372 लोग स्वस्थ हुए। वहीं पांच और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें श्रीनगर जिला में 2, जम्मू में 2, पुंछ में 1 की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2042 पहुंच गई है। अब तक 130304 लोग स्वस्थ हो चुके है।

बुधवार को श्रीनगर में 388, बारामुला में 107, बड़गाम में 53, पुलवामा में 12, कुपवाड़ा में 23, अनंतनाग में 29, बांडीपोरा में 23, गांदरबल में 19, कुलगाम में 19, शोपियां में 11, जम्मू में 199, ऊधमपुर में 37, राजौरी में 12, डोडा में 1, कठुआ में 23, सांबा में 19, पुंछ में 19, रामबन में 7 और रियासी में 85 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना से अब तक सबसे अधिक मौतें श्रीनगर जिला में 482 हुई है। बारामुला में 183, बड़गाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनंतनाग में 99, बांडीपोरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम में 56, शोपियां में 40, जम्मू में 394, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, सांबा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 28, रामबन में 23 और रियासी में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। कश्मीर संभाग में 1285 और जम्मू संभाग में 757 लोगाें की कोरोना संक्रमण से मौतें हुई हैं।

chat bot
आपका साथी