Coronavirus in Jammu Kashmir: किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों के पास पर्याप्त ढांचा

Coronavirus in Jammu Kashmir मनोरोग अस्पताल में दस लीटर की द्वामता वाले 19 और 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी अस्पताल में हैं। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन स्थििति से निपटने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:26 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:26 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir: किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों के पास पर्याप्त ढांचा
उन्होंने यह भी कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्स दोनों ही वैक्साीन सुरक्षित हें।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सीडी अस्पताल जम्मू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. राजेश्वर शर्मा ने दावा किया है कि जम्मू में कोविड 19 से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्यप्त सुविधाएं हैं। उन्होंने लोगों से भयभीत न होने को कहा। उन्होंने कहा कि इस समय जीएमसी में 366 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 35 को पिछले 24 घंटों में भर्ती किया गया है।

सीडी अस्पताल में 94 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 14 को पिछले चौबीस घंटों में भर्ती किया गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 33 और जच्चा-बच्चा अस्पताल गांधीनगर में 83 मरीजों का इलाज जारी है। 22 को जीएमसी, तीन को सीडी, दो को सुपर स्पेशलिटी और आठ को गांधीनगर अस्पताल से वीरवार को छुट्टी दी गई। कुल 364 मरीजों को आक्सीजन पर रखा गया है।

आक्सीजन स्पलाई पर डा. राजेश्वर ने कहा कि दस लीटर की क्षमता वाले 56 आक्सीजन कंसंट्रेटर जीएमसी में उपलब्ध हैं। जबकि इतनी ही क्षमता वाले 35 आक्सीजन कंसंट्रेटर एसएमजीएस में, पांच लीटर की क्षमता वाले भी 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी दस लीटर की क्षमता वाले तीस और पांच लीटर की क्षमता वाले पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

मनोरोग अस्पताल में दस लीटर की द्वामता वाले 19 और 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी अस्पताल में हैं। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन स्थििति से निपटने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हें। उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए एसओपी का पालन करने को कहा। उन्होंने कोई भी लक्षण आने पर तुरंत आइसोलेट होने, मास्क पहनने और भीड़ में न जाने को कहा।

यही नहीं सभी से टीकाकरण करवाने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्स दोनों ही वैक्साीन सुरक्षित हें।

chat bot
आपका साथी