Coronavirus in Jammu: अखनूर के गंदारवां में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया सील

आनन फानन में प्रशासन ने पूरे गांव की तारबंदी कर सील कर दिया जबकि वार्ड नंबर सात से लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी। प्रशासन ने गांव और उसके आसपास धारा 144 लगा दी है जबकि पुलिस की टीम को भी गांव में तैनात कर दिया है

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:51 AM (IST)
Coronavirus in Jammu: अखनूर के गंदारवां में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया सील
पीएचसी मैरा मांदरेया में भी स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगा लोगों की कोरोना जांच की थी।

अखनूर, संवाद सहयोगी: अखनूर के छोटे से गांव गंदारवां में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव को प्रशासन ने सील कर दिया। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग गांव के वार्ड नंबर सात में रहने वाले हैं जिस कारण इस वार्ड के चारों ओर तार बंदी कर प्रशासन ने लोगों के बाहर निकलने पर मनाही कर दी है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने गांव गंदारवां में विशेष कैंप लगाकर वहां 193 लोगों की कोरोना जांच की जिसमें 22 लोग पॉजिटिव निकले। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए लोग वार्ड नंबर सात के हैं जिसके बाद प्रशासन के साथ लोगों के होश उड़ गए।

आनन फानन में प्रशासन ने पूरे गांव की तारबंदी कर सील कर दिया जबकि वार्ड नंबर सात से लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी। प्रशासन ने गांव और उसके आसपास धारा 144 लगा दी है जबकि पुलिस की टीम को भी गांव में तैनात कर दिया है ताकि न तो कोई गांव के अंदर जा सके और न ही गांव के बाहर को निकल सके।

पूरे अखनूर इलाके में सोमवार को कुल 598 लोगोें की कोरोना जांच की गई जिनमें 83 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। अखनूर के हायर सेकेंडरी स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल ज्यौड़ियां और पीएचसी मैरा मांदरेया में भी स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगा लोगों की कोरोना जांच की थी।

रामगढ़ सेक्टर में 23 लोग कोरोना संक्रमित: कोरोना को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है जिसमें रामगढ सेक्टर में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें जाड़ अबताल से 6, कुलियां कमाला से दो, कलामें दो, रमलू में दो, शहजादपुर में एक, पलोटा में एक, रामगढ़ वार्ड नंबर तीन में एक, महाल शाह में एक, रजवाल में एक, चक छटाका में एक, चक शमा में एक, स्वांखां में एक, केसो में एक, नई बस्ती में एक और बडाली में एक मामला सामने आया है। कुल मिलाकर23 कोरोना संक्रमित मिले। लोगों की कोरोना की टेस्टिंग लगातार चल रही है। यहां भी कोरोना मामले आये हैं अभी तक प्रशासन की तरफ से उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट हॉटस्पॉट जोन नही बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी