Coronavirus Effect: कश्मीर विश्वविद्यालय की अंडर व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं आन लाइन होंगी

रजिस्ट्रार प्रो. निसार अहमद मीर ने आदेश दिया है कि पीजी के चौथे सेमेस्टर के शेष बचे हुए पेपर और अन्य सेमेस्टरों की परीक्षाएं पंद्रह मई के बाद आन लाइन करवाई जाएगी। कंट्रोलर कार्यालय आन लाइन परीक्षाओं के लिए कैलेंडर तैयार करेगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:57 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:57 AM (IST)
Coronavirus Effect: कश्मीर विश्वविद्यालय की अंडर व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं आन लाइन होंगी
रिसर्च स्कालर अपनी थीसिस आन लाइन तरीके से गाइड को जमा करवा सकते हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने सभी शेष बची अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाओं को आन लाइन करवाने का फैसला किया है। प्रो. नीलोफर खान क अध्यक्षता में बनी सलाहकार कमेटी और अकादमिक मामलों के डीन प्रो. शब्बीर भट्ट ने इस संंबंध में अपनी सिफारिशें वीसी प्रो. तलत अहमद को भेजी थी जिन्होंने आनलाइन परीक्षाएं करवाने को मंजूरी दे दी है ताकि विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो।

रजिस्ट्रार प्रो. निसार अहमद मीर ने आदेश दिया है कि पीजी के चौथे सेमेस्टर के शेष बचे हुए पेपर और अन्य सेमेस्टरों की परीक्षाएं पंद्रह मई के बाद आन लाइन करवाई जाएगी। कंट्रोलर कार्यालय आन लाइन परीक्षाओं के लिए कैलेंडर तैयार करेगा।

विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया है कि पीजी कोर्सों के 2020 बैच के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं आन लाइन होगी। रिसर्च स्कालर अपनी थीसिस आन लाइन तरीके से गाइड को जमा करवा सकते हैं।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को लद्दाख भेजा, एक को वापिस लाया: लेह के मुख्य शिक्षा अधिकारी गिरधारी लाल को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से वापिस केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर लाया गया है। रियासी के इंचार्ज मुख्य शिक्षा अधिकारी मुश्ताक अहमद का तबादला कर उनकी सेवाओं को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के पास नियुक्ति के लिए भेजी गई हैं। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह ने जारी किया।

वार रूम का निरीक्षण किया: जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डा. राघव लंगर ने उद्योग भवन का दौरा कर वहां पर बने आक्सीजन वार रूम का निरीक्षण किया। यह वार रूम आक्सीजन की सप्लाई और वितरण के लिए स्थापित किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने यह वार रूम स्थापित किया है। डिवीजनल कमिश्नर ने डयूटी पर तैनात टीम के साथ बातचीत की और वार रूम की कार्यप्रणाली पर जानकारी ली। उन्होंने वहां पर तैनात अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहां पर एक डाक्टर भी तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी