Coronavirus Effect in Jammu Kashmir: कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, 69 संक्रमित मरीज हुए ठीक

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्ट करने के अभियान में तेजी लाई जा रही है। ऐसे हालात में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हिदायतों दी हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:30 AM (IST)
Coronavirus Effect in Jammu Kashmir: कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, 69 संक्रमित मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमण से अब तक 725 जम्मू संभाग में तो 1230 मौतें कश्मीर संभाग में हुई हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की मुहिम के चलते बुधवार को संक्रमण के 74 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20 मामल जम्मू संभाग व 54 कश्मीर संभाग से हैं।

प्रदेश के 74 नए मामलों के सामने आने के साथ ही अब तक जम्मू कश्मीर में कोराेना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 126093 तक पहुंच गया है। इस समय प्रदेश में 771 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं दूसरी ओर 123367 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1955 मौतें हो चुकी हैं।

बुधवार को प्रदेश में 69 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो गए। इनमें से 10 मरीज जम्मू संभाग से तो 59 मरीज कश्मीर संभाग से हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नही हुई। ऐसे में कोरोना संक्रमण से अब तक हुई 1955 मौतों में से 725 जम्मू संभाग में तो 1230 मौतें कश्मीर संभाग में हुई हैं।

अब तक कोरोना की रोकथाम के लिए जम्मू कश्मीर में 5090890 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 4964797 टेस्ट नेगेटिव आए हैं।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्ट करने के अभियान में तेजी लाई जा रही है। ऐसे हालात में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हिदायतों दी हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। संक्रमण का संकेत मिलने पर टेस्ट करवाने के लिए सामने आएं।

chat bot
आपका साथी