Coronavirus Effect: मरीजों के लिए कम पड़ने लगे सरकारी अस्पताल, जीएमसी में भी क्षमता से अधिक मरीज भर्ती

कश्मीर में एसएमएचएस में 203 में से 90 स्किम्स सौरा में 300 में से 284 सीडी में 94 में से 86 बिस्तरों पर मरीज भर्ती है। हालांकि गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रमुख अस्पतालों में एक भी बेड उपलब्ध नहीं है। इसकी शिकायत मरीज भी कर रहे हें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:26 AM (IST)
Coronavirus Effect: मरीजों के लिए कम पड़ने लगे सरकारी अस्पताल, जीएमसी में भी क्षमता से अधिक मरीज भर्ती
आइसीयू में तो किसी को बेड नहीं मिल रहा है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: कोविड मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण अब सरकारी अस्पताल भी कम पड़ने लगे हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ों में मेडिकल कालेज जम्मू में कुछ बिस्तर जरूर खाली दिखाए जा रहे हैं लेकिन जीएमसी में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती हैं। वहीं अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

स्वास्थ्यएवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार मेडिकल कालेज में 405 बिस्तरों में से 375 पर मरीज भर्ती हैं। आइसीयू के 87 में से 85 पर मरीज भर्ती हैं। लेकिन जीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार इस समय सभी बिस्तर मरीजों से भरे हुए हें।

वहीं सीडी अस्पताल जम्मू में 110 बिस्तरों में से 85 पर मरीज भर्ती हैं। आइसीयू के 18 बिस्तरों में से 16 भरे हुए हैं। गांधीनगर में 76 बिस्तरों में से 64 पर मरीज भर्ती हैं। जच्चा अस्पताल में 172 में से 81, जीएमसी राजौरी में 90 में से 77, नारायणा में 111 में से 88 और एस्काम में 110 में से 63 पर मरीज भर्ती हैं।

कश्मीर में एसएमएचएस में 203 में से 90, स्किम्स सौरा में 300 में से 284, सीडी में 94 में से 86 बिस्तरों पर मरीज भर्ती है। हालांकि गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रमुख अस्पतालों में एक भी बेड उपलब्ध नहीं है। इसकी शिकायत मरीज भी कर रहे हें। विशेषतौर पर आइसीयू में तो किसी को बेड नहीं मिल रहा है।

निजी अस्पताल भी एक भी बेड नहीं होने की बात की रहे हैं। इस बात को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं। इसी को देखते हुए अब सरस्वती धाम को भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी