Corona Warriors: एबीवीपी भी उतरी कोरोना के खिलाफ युद्ध में, पांच टीमें बनाकर थामा है मोर्चा

परिषद की महिला सदस्य घरों में बैठकर मास्क तैयार कर रही हैं। ये मास्क बाहर लोगों में निश्शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। अब तक परिषद पांच हजार से ज्यादा मास्क पांच हजार से ज्यादा खाने के पैकेट तीन हजार के लगभग सैनिटाइजर लोगों को उपलब्ध करवा चुके हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:41 PM (IST)
Corona Warriors: एबीवीपी भी उतरी कोरोना के खिलाफ युद्ध में, पांच टीमें बनाकर थामा है मोर्चा
टीम कोरोना पीड़ितों, जरूरतमंद लोगों व अस्पतालों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों तक खाना पहुंचा रही है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: कोरोना के साथ जारी युद्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जम्मू कश्मीर इकाई भी मैदान में उतर चुकी है। छात्र राजनीति से आगे निकल परिषद के सदस्य इस समय कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर डट गए हैं और पांच टीमें बनाकर उन्होंने कोरोना को हराने में अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है।

विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले इस संगठन के सदस्य इस समय मास्क बनाने, जरूरतमंद, बीमार व कोरोना पीड़ितों में खाना बांटने, सैनिटाइजेशन करने और रक्तदान करने में लगे हुए हैं। परिषद के जम्मू कश्मीर प्रदेश मंत्री मुकेश शर्मा ने बताया कि उनकी एक टीम सैनिटाजेशन का काम कर रही है जो मोहल्लों में जाकर सैनिटाजेशन कर रही है। दूसरी टीम कोरोना पीड़ितों, जरूरतमंद लोगों व अस्पतालों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों तक खाना पहुंचा रही है।

तीसरी टीम काढ़ा वितरण कर रही है जिसका प्रभारी प्रदेश कार्यालय मंत्री अखिल वजीर देख रहे हैं। चौथी टीम रक्तदान, आक्सजीन सिलेंडर व्यवस्था करने में लगी है जिसका प्रभार सह मंत्री आकाश भगत देख रहे हैं। इसके अलावा पांचवी टीम हेल्पलाइन नंबर संभाल रही है जो लोगों की परेशानी को सुन उन तक मदद पहुंचाने का काम करती है।

महिला सदस्य कर रही हैं मास्क तैयार: इसके अलावा परिषद की महिला सदस्य घरों में बैठकर मास्क तैयार कर रही हैं। ये मास्क बाहर लोगों में निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। अब तक परिषद पांच हजार से ज्यादा मास्क, पांच हजार से ज्यादा खाने के पैकेट, तीन हजार के लगभग सैनिटाइजर लोगों को उपलब्ध करवा चुके हैं। इस अभियान में परिषद की महिला सदस्य भी अपना पूरा योगदान दे रीही हैं जो लोगों तक खाना व दवाइयां पहुंचाने में जुटी हुई हैं। इासके अलावा परिषद अब गांव गांव व घर घर जाकर स्क्रीनिंग अभियान भी शुरू करने जा रहा है। इससे पता लगाया जाएगा कि कौन लोग कोरोना संक्रमित हैं और किन्हें टेस्ट करवाने की आवश्यकता है। परिषद लोगों को वैक्सीन बारे भी जागरूक करेगा। 

chat bot
आपका साथी