Jammu : कोरोना काल में सेवा के लिए रोबिनहुड आर्मी के वालंटियर्स सम्मानित

सरकार में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने वालंटियर्स को अंगवस्त्र ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र और गांधी जी का चित्र देकर सम्मानित किया। बिना सरकारी मदद चलने वाली रोबिनहुड अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ष 1990 में जम्मू कश्मीर सहित देश के अन्य राज्यों में स्थापित हुई थी।

By Edited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:28 PM (IST)
Jammu : कोरोना काल में सेवा के लिए रोबिनहुड आर्मी के वालंटियर्स सम्मानित
संस्था की विचारधारा महात्मा गांधी से मिलती है, जिसका मकसद सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखना है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों की निस्वार्थ सेवा के लिए रोबिनहुड आर्मी के वालंटियर्स को सम्मानित किया गया। सरकार में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने वालंटियर्स को अंगवस्त्र ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र और गांधी जी का चित्र देकर सम्मानित किया। बिना सरकारी मदद चलने वाली रोबिनहुड अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ष 1990 में जम्मू कश्मीर सहित देश के अन्य राज्यों में स्थापित हुई थी।

संस्था की विचारधारा महात्मा गांधी से मिलती है, जिसका मकसद सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखना है। देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसलिए संस्था होटलों, ढाबों और विवाह शादियों में बचने वाले भोजन को इकट्ठा कर उसे जरूरतमंदों में बांटती है। जम्मू कश्मीर में संस्था के हेड वीनस सेठी ने वालंटियर्स के साथ मिलकर खाना और कपड़े जरूरतमंदों को पहुंचा कर नेक काम किया। इसके लिए उन्हें और उनकी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष पदमश्री एसपी वर्मा ने भी रोबिनहुड वालंटियर्स की सराहना की और कहा कि संस्था और हमारा लक्ष्य एक ही है।

गांधी ग्लोबल फैमिली ने राज्य के दूरदराज इलाकों में 335 शिविर लगाए और जरूरतमंदों की सहायता की। मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने दोनों संस्थाओं की विशेषकर कोरोना काल में किए गए कार्यो की सरहाना की। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाएं समाज में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। रोबिनहुड आर्मी जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी गलोबल फैमिली के अध्यक्ष डा एसपी वर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने फैमिली और रोबिनहुड आर्मी की उपलब्धियों पर रोशनी डाली।

आयुष की ओर से चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गय। इसमें ओमिक्रोन जैसे वैरिएंट से एहतियात बरतने पर जागरूक किया गया। संचालन ग्लोबल फैमिली के सलाहाकार रोबिन रोबर्ट गिल ने की। इस मौके पर यूथ सर्विसेज एंड स्पो‌र्ट्स के सचिव गजनफर अली, सिविल सचिवालय में सुरक्षा के एसएसपी एमवाई किचलू, सेवानिवृत्त ले जनरल राकेश शर्मा, सेवानिवृत्त मेजर जनरल एसके शर्मा, उद्यमी ऋतिका महाजन के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी