Corona Vaccine in Ladakh: लद्दाख में 18 वर्ष से उपर के युवाओं की वैक्सीनेशन 15 मई से

लद्दाख प्रशासन ने 18 वर्ष से उपर के युवाओं की वैक्सीनेशन करने के लिए तैयारी कर ली है। युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए सभी सेंटर प्रतिदिन 100-100 वैक्सीनेशन करेंगे। इस संबंध में आदेश वीरवार को लद्दाख के स्वास्थ्य निदेशक डा फुत्सोग आंगचुक की ओर से जारी किया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:28 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:28 AM (IST)
Corona Vaccine in Ladakh: लद्दाख में 18 वर्ष से उपर के युवाओं की वैक्सीनेशन 15 मई से
लद्दाख में इस समय 1547 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन 15 मई से शुरू हो जाएगी। लद्दाख के लेह व कारगिल में युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया वीरवार शाम आठ बजे से कोविन एप शुरू हो गई। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन लेह व कारगिल में स्थापित दो दो सेंटरों में होगी। इनके साथ वैक्सीनेशन के लिए दोनों जिलों में एक एक मोबाइल टीम भी काम करेगी।

लद्दाख प्रशासन ने 18 वर्ष से उपर के युवाओं की वैक्सीनेशन करने के लिए तैयारी कर ली है। युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए सभी सेंटर प्रतिदिन 100-100 वैक्सीनेशन करेंगे। इस संबंध में आदेश वीरवार को लद्दाख के स्वास्थ्य निदेशक डा फुत्सोग आंगचुक की ओर से जारी किया गया।

इस समय लद्दाख में प्रशासन काेरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को भी तेजी दे रही है। ऐसे हालात में लद्दाख में कोरोना से 1 मौत के साथ संक्रमण के 243 मामले सामने आए। इनमें से 171 लेह व 72 मामले कारगिल से सामने आए। वहीं कोरोना संक्रमण से लेह में एक और मौत होने से अब तक लद्दाख में हुई मौतों का आंकड़ा 158 तक पहुंच गया है।

लद्दाख में इस समय 1547 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 1278 मामले लेह जिले में व 269 मामले कारगिल जिले में हैं। लद्दाख में टेस्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। ऐसे में बुधवार को जांच के लिए 3691 सैंपल भेजे गए। वहीं इस समय पहले भेजी गई 1002 रिपोर्टों के परिणाम आने का इंतजार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी