Corona Vaccine In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की धीमी रफ्तार जारी है। मंगलवार को 13384 और लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 3324227 लोगों का टीकाकरण हो गया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 70 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 09:42 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:42 AM (IST)
Corona Vaccine In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया
स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए लोग आगे आएंगे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 साल से लेकर 45 साल की आयु के लोगों के लिए धीमी गति से चल रहे वैक्सीन के अभियान पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि इस अभियान को ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पहुंचाया जाना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रमण भल्ला, मुलाराम, कांता भान, रविंदर शर्मा, बलवान सिंह, योगेश साहनी व अन्य नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वैक्सिंग का अभियान काफी धीमी गति से चल रहा है और वैक्सीन की कमी भी बताई जा रही है। इसके साथ ही टेस्टिंग का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। तीसरी लहर आने से पहले पहले सरकार को वैक्सीनेशन का अभियान पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी है और ग्रामीण क्षेत्रों में तो काफी लोग पीछे रह गए हैं।

सरकार को अपने वादों पर अमल करते हुए तेजी के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ सुविधाओं की कमी है। सरकार यह मानने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोगों की मौतें हुई हैं। सरकार को अनलॉक की प्रक्रिया में भी सतर्कता बरतनी चाहिए। ट्रांसपोर्टरों के मुद्दों का समाधान करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

3 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की धीमी रफ्तार जारी है। मंगलवार को 13,384 और लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 33,24,227 लोगों का टीकाकरण हो गया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 70 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है लेकिन श्रीनगर, कुपवाड़ा सहित कई जिलों में अभी भी बहुत कम टीकाकरण हो रहा है। उधर जम्मू संभाग के सांबा जिले में 98.21 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को श्रीनगर जिले में 1529 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं अनंतनाग में 1254, बारामुला में 2486 लोगों ने टीके लगवाए। जम्मू संभाग में रामबन जिले में 68, राजोरी में 1260, डोडा में 985 लोगों का टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए लोग आगे आएंगे। लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी