Corona Vaccine: जम्मू-कश्मीर में 60.09 फीसद लोगों ने करवाया टीकाकरण

कुल 34951 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इनमें 22820 ने जम्मू संभाग और 12131 ने कश्मीर संभाग में टीकाकरण करवाया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग में कश्मीर के शोपियां जिले में सबसे अधिक 96.74 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:10 AM (IST)
Corona Vaccine: जम्मू-कश्मीर में 60.09 फीसद लोगों ने करवाया टीकाकरण
लोगों से भी अपील की कि बिना काम घर से ना निकलें, मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगह न जाएं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण करवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन 18 से 45 साल के आयु वर्ग में वैक्सीन की कमी के कारण लोगों में निराशा है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 26,85,726 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है।

शनिवार को कुल 34,951 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इनमें 22,820 ने जम्मू संभाग और 12,131 ने कश्मीर संभाग में टीकाकरण करवाया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग में कश्मीर के शोपियां जिले में सबसे अधिक 96.74 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया है। वहीं गांदरबल में 95.47 फीसद और जम्मू जिले में 94.93 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया है। कुल 60.09 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

बिश्नाह मे 48 लोग हुए कोरोना संक्रमित 600 लोगों ने लगवाई वैक्सीन: कोविड 19 का कहर जारी है। शनिवार को भी बिश्नाह क्षेत्र से 48 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिश्नाह के उप जिला अस्पताल में 299 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से 48 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं अस्पताल में वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। 45 साल के ऊपर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को 600 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बीएमओ डॉ. राकेश मंगोत्रा, नोडल ऑफिसर डॉ. विजय कुमार, कोविड सुपरवाइजर सुरजीत कुमार व वैक्सीन सुपरवाइजर सुरजीत सैनी की अगुवाई में यह टेस्ट चल रहे हैं।

उसी के चलते शनिवार को 299 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 48 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। उनको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो गाइडलाइन दी गई है उसके तहत वह होम क्वारनटाइन किए गए हैं। उसी के चलते बीएमओ डा. राकेश मंगोत्रा ने बताया कि हमने इन संक्रमित लोगों को होम क्वारनटाइन में होंगे अगर जो इस नियम को तोड़ते हैं तो उनको कोरोना सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। इससे बेहतर है कि अपने घर में रहें और बाकी लोगों इस वायरस से बचाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि बिना काम घर से ना निकलें, मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगह न जाएं। 

chat bot
आपका साथी