CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में 182 और लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि

अब तक जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 36 हजार 63 तक पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर 160 मरीज वीरवार को स्वस्थ भी हुए हैं। इनको मिलाकर अभी तक कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 लाख 29 हजार 891 तक पहुंची है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:12 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में 182 और लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि
वीरवार को आए 182 नए मामलों में से 149 कश्मीर और 33 जम्मू संभाग के हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक है। हर दिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वीरवार को प्रदेश में 182 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 36 हजार 63 तक पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर 160 मरीज वीरवार को स्वस्थ भी हुए हैं। इनको मिलाकर अभी तक कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 लाख 29 हजार 891 तक पहुंची है। प्रशासन लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहने का लगातार जागरूक कर रहा है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए 182 नए मामलों में से 149 कश्मीर और 33 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में से 69 श्रीनगर, 32 बारामुला, 17 बडगाम, 11 कुपवाड़ा, पांच बांडीपोरा और पांच कुलगाम के हैं। शोपियां जिले में एक भी नया मामला नहीं आया। इसी तरह जम्मू संभाग में 11 मामले जम्मू जिले के हैं, जबकि दस मामले रियासी जिले के हैं। दस में से सात यात्री शामिल हैं। ये माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे।

इसी तरह ऊधमपुर में चार और किश्तवाड़ में दो मामले आए। राहत की बात यह है कि कठुआ, सांबा, पुंछ और रियासी जिलों में एक भी नया मामला नहीं आया। अब जम्मू-कश्मीर में कुल 1706 सक्रिय मरीज रह गए हैं। यही नहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। वीरवार को 2679 लोगों ने पहली डोज और 49682 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़ 64 लाख, 37 हजार डोज लोगाें को दी जा चुकी है। अभियान अभी जारी है। प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जल्द से जल्द कोरोना के टीके लगवाने को कहा जा रहा है। दूसरी तरफ बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी