CoronaVirus : जम्मू और श्रीनगर बने कोरोना हाटस्पाट, तीन जिलों में राहत

जम्मू और श्रीनगर जिले कोरोना हाटस्पाट बन रहे हैं। वहीं तीन जिलों किश्तवाड़ पुंछ और डोडा में सोमवार को राहत रही। इन जिलों में एक भी मामला नहीं अाया। यही नहीं पिछले चौबीस घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:02 PM (IST)
CoronaVirus : जम्मू और श्रीनगर बने कोरोना हाटस्पाट, तीन जिलों में राहत
नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 991 संक्रमण के मामले आए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जम्मू और श्रीनगर जिले कोरोना हाटस्पाट बन रहे हैं। वहीं तीन जिलों किश्तवाड़, पुंछ और डोडा में सोमवार को राहत रही। इन जिलों में एक भी मामला नहीं अाया। यही नहीं पिछले चौबीस घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अलबत्ता श्री माता वैष्णो देवी सहित विभिन्न स्थानों पर आने वाले ट्रैवलर बड़ी संख्या में संक्रमित आ रहे हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 991 संक्रमण के मामले आए। इनमें जम्मू और श्रीनगर जिलों में सबसे अणिक मामले देखने को मिल रहे हैं। कश्मीर संभाग में आए 492 मामलों में से 303 मामले श्रीनगर जिले के ही हैं। वहीं बारामुला संभाग में 53 मामलों के साथ दूसरे और बडगाम 31 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जम्मू संभाग में आरए 499 मामलों में से 181 मामलों के साथ जममू जिला संभाग में पहले स्थान पर, 160 मामलों के साथ ऊधमपुर जिला दूसरे स्थान पर और 97 मामलों के साथ रियासी जिला तीसरे स्थान पर रहा।

जम्मू जिले में आए 181 मामलों में से नौ मामले जम्मू विश्वविद्यालय से हैं। संक्रमितों में एक मेडिकल आफिसर व आठ क्वार्टरों में रहने वाले अन्य कर्मचारी हैं। वहीं तीन ट्रैवलर हैं। ऊधमपुर जिले में आए मामलों में अधिकांश सुरक्षाबलों के जवान हैं। वहीं रियासी जिले में आए 95 मामलों में 85 यात्री है। यह वे यात्री हैं जो कि माता वैष्णो देवी सहित विभिन्न स्थानों के दर्शनों के लिए कटड़ा आए हुए थे।

वहीं अच्छी बात यह है कि बीस में से तीन जिलों पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ जिले में सोमवार को संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया। अब तक जम्मू कश्मीर में कुल 1,39,381 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों के दौरान 418 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक 1,29,439 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो चुकी है।

सोमवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अभी तक कुल 2034 मरीजों की ही मौत हुई है। इनमें श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 480, बारामुला में 183, बडगाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनतंनाग में 98, बांडीपोरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम में 56 और शोपियां में 40 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 391, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, सांबा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 26, रामबन में 23 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी