Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 47 मौत-3832 संक्रमित

शनिवार को रिकार्ड 3832 संक्रमण के मामले आए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 179915 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1801 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 147242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कुल 47 मरीजों की मौत हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 08:38 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में  कोरोना का कहर, 24 घंटे में 47 मौत-3832 संक्रमित
अब तक जम्मू-कश्मीर में 2330 मरीजों की मौत हो गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। कोरोना संक्रमण ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कहर ढा दिया। 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे हर ओर भय का महौल दिखा। एक दिन में जम्मू-कश्मीर में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 2330 मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं शनिवार को रिकार्ड 3832 संक्रमण के मामले आए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,79,915 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1801 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,47,242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कुल 47 मरीजों की मौत हुई। इनमें 13 मौतें राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, तीन जीएमसी राजौरी, दो जीएमसी कठुआ, एक एकेजी कठुआ, चार एस्काम, एक सीडी अस्पताल जम्मू, एक सीएचसी भद्रवाह, एक पीजीआई चंडीगढ़, एक जिला अस्पताल ऊधमपुर, एक रामनगर, दो जेएलएनएम अस्पताल श्रीनगर, पांच स्किम्स सौरा, पांच श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल, एक सीएचसी सोपोर और एक जीएमसी अनतंनाग में मौत हुई। पांच लोगों की मौत घरों में ही हो गई। मरने वालों में तीस मरीज जम्मू संभाग और 17 कश्मीर के थे।

कश्मीर के मरीजों में दस श्रीनगर जिले, दो बारामुला, एक बडगाम, एक कुपवाड़ा,एक अनतंनाग, एक गांदरबल और एक कुलगाम में हुई है। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 18, ऊधमपुर में दो, एक डोडा, दो कठुआ, दो सांबा, तीन पुंछ, एक रामबन और एक रियासी का रहने वाला था। मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है जो रामनगर की रहने वाली थी। इसके साथ ही श्रीनगर जिले में अब तक सबसे अधिक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 546, जम्मू जिले में 496, बारामुला में 199, बडगाम में 132, अनतंनाग में 111, कुपवाड़ा में 102, पुलवामा में 101 मरीजों की मौत हुई।

वहीं शनिवार को रिकार्ड संख्या में 3832 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह पहली बार है कि 24 घंटों में इतने अधिक संक्रमित मरीज आए हें। इनमें कश्मीर संभाग में 2601 और जममू संंभाग में 1231 मरीज आए। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 1084 मरीज आए। वहीं बारामुला में 309, बडगाम में 291, अनतंनाग में 286, कुपवाड़ा में 119 मरीज आए। इसी तरह जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 492, ऊधमपुर में 123, कठछुआ में 112, सांबा में 126 मरीज आए। 

chat bot
आपका साथी