कोरोना से 11 और मरीजों की जान गई

सबसे अधिक मौतें श्रीनगर जिले में हुई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के 540 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के टेस्ट अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:18 AM (IST)
कोरोना से 11 और मरीजों की जान गई
कोरोना से 11 और मरीजों की जान गई

राज्य ब्यूरो, जम्मू: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 520 पहुंच गया है। सबसे अधिक मौतें श्रीनगर जिले में हुई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के 540 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के टेस्ट अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक हो रहे हैं।

शुक्रवार को कोरोना से श्रीनगर में छह, पुलवामा में दो, अनंतनाग जिला में दो और पुलवामा में एक मरीज की मौत हुई है। कश्मीर संभाग में मरने वाले लोगों की संख्या 481 पहुंच गई है, जबकि जम्मू संभाग में 39 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, नए संक्रमितों में श्रीनगर से 108, बारामुला से 47, पुलवामा से 31, कुलगाम से 12, शोपियां से 8, अनंतनाग से 31, बड़गाम से 37, कुपवाड़ा से 65, बांडीपोरा से 50, गांदररबल से 29, जम्मू से 67, राजौरी से चार, रामबन से चार, कठुआ से नौ, ऊधमपुर से आठ, सांबा से पांच, डोडा से चार, पुंछ से छह, रियासी से आठ, किश्तवाड़ से चार नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना से संक्रमण लोगों की संख्या 27,489 पहुंच गई है। सिर्फ 7027 हैं सक्रिय मामले

प्रदेश में अब तक 19942 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। पूरे प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 7027 है। सबसे अधिक मौतें श्रीनगर जिले से हुई हैं। श्रीनगर जिले में 169 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। बारामुला में 86, पुलवामा में 35, कुलगाम में 31, अनंतनाग में 37, बड़गाम में 38, कुपवाड़ा में 32, बांडीपोरा में 18, गांदरबल में 11, जम्मू में 27, राजौरी में 3, रामबन में1, कठुआ में 1, ऊधमपुर में दो, सांबा में एक, डोडा में दो, पुंछ में दो मौतें हुई है। अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक टेस्ट

कोरोना टेस्ट के मामले में जम्मू कश्मीर अन्य राज्यों के मुकाबले आगे है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निरंतर कोशिश बनी हुई है कि अधिक से अधिक लोगों के टेस्ट किए जाए। अब तक 7,75,333 टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश के प्रवेश द्वारा कठुआ जिले के लखनपुर से बिना टेस्ट के किसी को आने की इजाजत नहीं है। प्रशासन लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख्ती हिदायत भी दे रहा है। स्कूल खुलने से पहले कोरोना से बचाव के होंगे पुख्ता इंतजाम

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। स्कूल खुलने से पहले रंग रोगन, साफ सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर के 22 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में 70 फीसद से अधिक स्कूलों में रंग रोगन का काम पूरा हो गया है। इस अभियान में उन स्कूलों की भी सुनी गई है, जिनमें रंग रोगन हुए कई साल बीत गए थे। दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव असगर सेमून ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में पेयजल और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर ली जाए ताकि स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।

समग्र शिक्षा के तहत जम्मू कश्मीर में 22315 स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 1.11 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। प्रत्येक स्कूल को पांच सौ रुपये उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका मकसद सैनिटाइजर व मास्क के लिए प्रबंध करवाना है। हालांकि हाई या हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए पांच सौ रुपये काफी कम है, लेकिन दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में इससे थोड़ा काम चल जाएगा। बड़े स्कूलों में स्थानीय फंड की व्यवस्था होती है। शिक्षा विभाग की तरफ से भी स्कूलों को धनराशि दी जाएगी। विभाग ने आदेश दिया था कि स्कूलों के बंद रहने के समय का फायदा उठाया जाए। लद्दाख में 23 हजार सैंपल लिए गए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख में कोरोना जांच के लिए अब तक 23 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। करीब तीन लाख की आबादी वाले लद्दाख में इस समय कोरोना से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1849 मामले सामने आ चुके हैं। इस समय लेह व कारगिल जिलों में 558 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 360 मरीज लेह जिले से हैं। प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 5 लेह व 4 कारगिल जिले से हैं। यहां जांच लेह अस्पताल में स्थापित कोविड टेस्ट लैब व डिफेंस इंस्टरट्यूट आफ हाई अल्टीचयूड एंड रिसर्च में हो रही है। कुछ सैंपल पीजीआइ चंडीगढ़ भेजे जा रहे हैं। अब रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं। इस समय लद्दाख में लिए 1284 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इनमें से 390 सैंपल वीरवार को लेह व कारगिल जिलों में से लिए गए हैं। वीरवार को भी लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आए। इनमें से 28 लेह व 10 कारगिल जिले से सामने आए हैं। कोरोना से स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर 25 लाख अतिरिक्त बीमा राशि

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने पर उसके परिजनों को 25 लाख रुपये अतिरिक्त बीमा राशि देने को मंजूरी दी है। यह राहत राशि कम्यूनिटी हेल्थ वर्करों के परिजनों को भी मिलेगी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज इंश्योरेंस स्कीम के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों व कम्यूनिटी हेल्थ वर्करों की कोरोना संक्रमण से मौत होने पर परिजनों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का फैसला किया है। ऐसे में अब कोरोना की रोकथाम के दौरान संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मियों की मौत होने पर उनके परिजनों को 75 लाख रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी